नोएडा जोन
Trending

बुरे फंसे बिग बॉस विजेता एल्विस यादव : रेव पार्टी में सांपों के जहर का नशा करने का आरोप, पार्टी में लाते थे विदेशी लडकियां

Bigg Boss winner Elvis Yadav in trouble: Accused of intoxicating snake venom in rave party, used to bring foreign girls to the party

Panchayat 24 : बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विस यादव पर रेव पार्टी करने, पार्टी में विदेशी लडकियों और जहरीले सांपों के जहर का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं। मामले में मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए संस्‍था से जुड़े एक व्‍यक्ति ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस और वन विभाग की टीम की मदद से मामले से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने नोएडा सेक्‍टर-51 स्थित एक बैंकेट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से सांपों का जहर मिला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से सांप भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर एल्विस यादव सहित छ: ज्ञात और एक अज्ञात सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सपेरे भी शामिल हैं। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

कोतवाली सेक्‍टर-49 में दिल्‍ली निवासी गौरव गुप्‍ता पुलिस को बताया कि उन्‍हें सूचना मिली है कि मशहूर यूटयूबर और ओटीटी बिग बॉस विजेता एल्विस यादव स्‍नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ दिल्‍ली एनसीआर में फार्म हाऊसों पर वीडियो शूट करता है। गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टियां भी करते हैं। इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता है। शिकायतकर्ता ने पुलिस एफआईआर में बताया कि सूचना के आधार पर उनकी टीम के एक सदस्‍य ने एल्विस यादव से संपर्क कर नोएडा में रेव पार्टी करने और सांपों के वेनम का प्रबंध करने की बात कही। एल्विस यादव इसके लिए तैयार हो गया और नोएडा में अपने एक एजेंट राहुल यादव का नाम बताया। उसने राहुल का नंबर भी दिया। एल्विस यादव का परिचय देने पर राहुल यादव पार्टी अरेंज करने के लिए तैयार हो गया। राहुल यादव को 2 नवंबर को नोएडा सेक्‍टर-51 स्थित एक बैंकट सेवरोन बैंकेट हॉल में बुलाया गया जिस पर वह तैयार हो गया। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सेक्‍टर-49 कोतवाली पुलिस और डीएफओ को दे दी। तय समय पर राहुल यादव अपनी टीम के साथ सेक्‍टर-51 स्थित बैंकेट हॉल पहुंच गया। उससे पीएफए टीम ने सांप दिखाने के लिए कहने पर उन्‍हें सांप दिखाए।

मौके पर मौजूद पुलिस ने दबोचा

पुलिस एफआईआर के अनुसार सेक्‍टर-49 पुलिस और डीएफओ की टीमें मौके पर मौजूद थी। आरोपियों द्वारा सांप दिखाए जाने पर पुलिस और डीएफओ की टीमों ने उन्‍हें दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ जयकरण, रविनाथ और नारायण के रूप में हुई। सभी आरोपी दिल्‍ली के बदरपुर क्षेत्र में स्थित मोडबंद गांव के रहने वाले  हैं। इनमें

आरोपियों से बरामदगी 

पुलिस के अनुसार आरोपियों से पुलिस ने प्रतिबंधित सांपों का 20 मिली वेनम, 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप, एक रेड स्‍नेक (घोड़ा पछाड़) सांप बरामद किए हैं। वन विभाग की टीम ने सांपों और वेनम को अपने कब्‍जे में ले लिया। वेनम को सील कर दिया गया।

क्‍या कहते हैं पुलिस उपायुक्‍त

इस संबंध में पुलिस उपायुक्‍त रामबदन सिंह का कहना है कि गौरव गुप्‍ता नामक व्‍यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें राहुल यादव नामक एक व्‍यक्ति और सपेरों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button