दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर जिले के दो गांवों का दो दशक से भी अधिक पुराना सपना हुआ सच, जानिए ग्रामीणों ने किसको दिया श्रेय ?

More than two decades old dream of two villages of Gautam Budh Nagar district came true, know to whom did the villagers give credit?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिले के दो गांवों का लगभग ढाई दशक पुराना सपना सच हो गया। इसके बाद दोनों ही गांवों में खुशी का माहौल है। दरअसल, दोनों ही गांवों की विद्युत आपूर्ति पड़ोसी जिले से हो रही थी। इन गांवों के लोग लगातार मांग करते चले आ रहे थे कि उनके गांवों की विद्युत आपूर्ति को गौतम बुद्ध नगर से सुचारू किया जाए। चार साल पूर्व दादरी विधानसभा के प्रयासों से प्‍यावली-जैतवारपुर गांव में स्‍थापित किए गए विद्युत उपकेन्‍द्र से आसपास के गांवों को विद्युत आपूर्ति शुरू किए जाने के बाद चौना और ततारपुर गांव के लोग भी अपने गांवों को इस विद्युत उपकेन्‍द्र से जोड़ने की मांग कर रहे थे। वीरवार को इन गांवों की विद्य़ुत आपूर्ति प्‍यावली-जैतवारपुर उपकेन्‍द्र से शुरू हो गई। गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू होने के बाद ग्रामीणों में  खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने इसका श्रेय स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर को दिया है। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष सतेन्‍द्र सिसौदिया, सामाजसेवी, एचके शर्मा, सुरेन्‍द्र खारी, विचित्र तोमर, राजू पंडित, आसपास के गांवों के ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, क्षेत्र में लगातार बढ़ रही विद्युत समस्‍या के निदान के लिए दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के प्रयासों से साल 2021 में प्‍यावली-जैतवारपुर गांव में विद्युत उपकेन्‍द्र की स्‍थापना हुई थी। इसके बाद प्‍यावली-ताजपुर, जैतवारपुर-अनवरपुर, आकिलपुर, बम्‍बावड, ढोकलपुर, सीधीपुर तथा महावड़ आदि गांवों को इससे जोड़ा गया था। इन गांवों की विद्य़ुत आपूर्ति की समस्‍या का बहुत हद तक समाधान हो गया। हालांकि  कुछ गांवों की विद्युत आपूर्ति की समस्‍या बनी हुई थी। इनमें चौना, ततारपुर, ऊंचा गांव और खंगौड़ा आदि गांव शामिल थे। बताया गया कि तत्‍कालीन विद्य़ुत विभाग के अधिकारियों की चूक के कारण इन गांवों को नई व्‍यवस्‍था में शामिल नहीं किया जा सका था। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने बताया कि शासन स्‍तर पर प्रयास करके चौना और ततारपुर गांवों को प्‍यावली-जैतवारपुर गांव में स्थित विद्युत उपकेन्‍द्र से जोड़ा गया। इसके साथ गाजियाबाद जिले का एक अन्‍य गांव नंगला को भी इससे जोड़ा गया। विधायक ने बताया कि अभी भी खंगोड़ा और ऊंचा गांव इस व्‍यवस्‍था से वंचित हैं। जल्‍द ही इन गांवों को भी प्‍यावली-जैतवारपुर विद्य़ुत उपकेन्‍द्र से जोड़ने का प्रस्‍ताव शासन को भेजा जाएगा।

गौतम बुद्ध नगर जिला बनने के बाद भी गाजियाबाद से हो रही थी चौना और ततारपुर की विद्युत आपूर्ति 

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर जिला बनने के बाद प्‍यावली तथा आसपास के गांवों को गाजियाबाद जिले से काटकर नए जिले में शामिल किया गया था। लेकिन इनमें से चौना, ततारपुर तथा कुछ अन्‍य गांवों की विद्युत आपूर्ति  अभी भी गाजियाबाद जिले के मसूरी स्थित विद्युत उपकेन्‍द्र से हो रही थी। वहीं, ऊंचा गांव और खंगौड़ा आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति धौलाना से हो रही थी। बाद में हापुड़ जिला बनने के बाद धौलाना हापुड़ जिले का हिस्‍सा बन गया। इसके बाद भी इन गांव की विद्युत आपूर्ति धौलाना से हो रही थी। चौना और ततारपुर को प्‍यावली-जैतवारपुर विद्युत उपकेन्‍द्र से जोड़े जाने के बाद इनकी बिजली की समस्‍या का बहुत हद तक समाधान हो गया है। लेकिन ऊंचा गांव और खंगौड़ा अभी भी समस्‍या का सामना कर रहे हैं।

चौना और ततारपुर गांव के लोगों  की ओर से कई सालों से प्‍यावली-जैतवारपुर विद्युत उपकेन्‍द्र से जोड़े जाने की मांग की जा रही थी। शासन स्‍तर से उनकी समस्‍या का समाधान हो गया है। हालांकि अभी ऊंचा गांव और खंगौड़ा की समस्‍या शेष है। जल्‍द ही इन गांवों को भी प्‍यावली-जैतवरपुर विद्युत उपकेन्‍द्र से जोड़ा जाएगा। इसके लिए शासन स्‍तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जल्‍द ही दोनों गांव भी इसी व्‍यवस्‍था का हिस्‍सा होंगे।

————— तेजपाल सिंह  नागर, विधायक, दादरी विधानसभा

Related Articles

Back to top button