ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

बड़ी खबर : दादरी में कंटेनर डिपो के पास बड़ी परियोजना को मिली हरी झंडी, 15 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Big news: Big project near container depot in Dadri gets green signal, 15 thousand youth will get employment

Panchayat 24 : दादरी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दादरी कंटेनर डिपो के पास एक बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के स्‍थापित होने के बाद यहां लगभग 15 हजार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हालांकि अभी इस बड़ी एवं महत्‍वाकांक्षी परियोजना को शासन के पास भेजा जाएगा। शासन से स्‍वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण इस परियोजना को जमीन पर उतारने की दिशा में तेजी से काम करेगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में तेजी से बड़े पैमाने पर पूंजीनिवेश के बाद कई छोटी एवं बड़ी औद्योगिक इकाइयां यहां स्‍थापित हो रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 135वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि दादरी कंटेनर डिपो के पास कार्गो टर्मिनल स्‍थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के एनी रवि के अुसार बोर्ड बैठक में दादरी स्थितआईसीडी के करीब गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करने पर मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत स्‍थापित किया जाएगा। यह परियोजना के अन्‍तर्गत लगभग 260 एकड़ भूमि पर कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाएगा। यह भूमि पाली व मकौड़ा गांव के पास स्थित है। इससे लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

दिल्‍ली एनसीआर रीजन का अहम लॉजिस्‍टक हब बनेगा

प्राधिकरण के अनुसार दादरी कंटेनर डिपो के पास बनने वाला गति शक्ति कार्गो टर्मिनल दिल्‍ली एनसीआर रीजन का एक अहम लॉजिस्टिक हब बन जाएगा। यहां से देश के विभिन्‍न एक्‍सप्रेस-वे और डेडिकेटिेड फ्रेट कॉरिडोर से माल भाड़े के आवागमन की सुविधा उपलब्‍ध होगा। बोर्ड के इस फैसले को अब शासन के पास भेजा जाएगा। वहां से अप्रूवल के बाद इस पर अमल किया जाएगा। बता दें कि दादरी कंटेनर डिपो के करीब से ही दिल्‍ली मुम्‍बई और दिल्‍ली कोलकाता रेलवे लाइन को आपस में जोड़ने वाली रेलवे लाइन बनकर तैयार हो गई है। वहीं, न्‍यू बोड़ाकी रेलवे स्‍टेशन के पास रेलवे जंक्‍शन बनकर तैयार हो चुका है। इसके अतिरिक्‍त प्राधिकराण की पास के ही कई गांवों में बड़े पैमाने पर बड़े वेयरहउस बनाने की भी योजना है। गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के माध्‍यम से आसानी से नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा आसपास की औद्योगिक इकाईयों में तैयार होने वाले सामान को देश और दुनिया के बड़े बाजारों तक पहुंचाया जा सकेगा। जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी इसको प्रोत्‍साहन मिलेगा।

Related Articles

Back to top button