ग्रेटर नोएडा जोन

शर्मानाक : उपचार के लिए गई युवती से फिजियोथैरेपिस्‍टन ने की अश्‍लीलता, गंदी हरकत

Shameful: Physiotherapist did obscenity, dirty act with the girl who went for treatment

Panchayat 24 : शहर में स्थित एक नैचुरोपेथी सेंटर पर उपचार के लिए गई युवती से फिजियो थैरेपिस्‍ट ने उपचार के दौरान अश्‍लील हरकतें की। बदनियती से उसे छुआ और गंदी बातें की। पीडिता ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी फिजियो थैरेपिस्‍ट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार सेक्‍टर बीटा-2 में परिवार के साथ रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती सेक्‍टर के ही जी ब्‍लॉक में स्थित निरोग्य काया फाउंडेशन नैचुरोपेथी सेंटर पर अपना उपचार कराने जाती थी। यहां फिजियो थैरेपिस्‍ट डॉ कमलेश उनका उपचार कर रहे थे। बीती 28 जून को युवती से फिजियो थैरेपिस्‍ट ने अश्‍लील हरकत की। उपचार के दौरान आरोपी ने बदनियती से युवती को अपनी बाहों में दबा लिया। युवती का आरोप है कि बिना उसके माता पिता को बताए आरोपी अपने सारे स्‍टॉफ को जाने के बाद अकेले में उसकी थैरेपी करता था। इस दौरान उसने कई बार उसके अंगों को लेकर गंदी बातें कही। आरोपी ने पीडिता से कहा कि जो बातें मैंने तुम से कही हैं उनके बारे में किसी से मत बताना। पुलिस ने पीडिता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी चिकित्‍सक को गिरफ्ताता कर लिया।

Related Articles

Back to top button