जॉनी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाऊस लॉरेंस बिश्नोई पर बनाएगा वेब सीरीज, दीपावली बाद होगा पोस्टर जारी
Johnny Fire Fox Film Production House will make a web series on Lawrence Bishnoi, poster will be released after Diwali

Panchayat 24 : भारत के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर वेब सीरीज बनाई जाएगी। इस वेब सीरीज को जॉनी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाऊस के बेनर तले बनाया जाएगा। इस वेब सीरीज का टाइटली भी जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाऊस को इंडियन मोश पिक्चर्स एसोसिएशन ने आवंटित कर दिया है। यह जानकारी फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने दी।
दरअसल, जॉनी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन हाऊस सत्याधारित घटनाओं पर फिल्म बनाती है। यह नाम पहली बार चर्चा में उस समय आया जब कंपनी ने उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू की कट्टरपंथियों द्वारा गला रेतकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाऊस के इस ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाने के फैसले की देश भर में काफी चर्चा हुई थी। इसके बाद कंपनी ने पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने बच्चों के साथ भारत अपने प्रेमी सचिन से मिलने ग्रेटर नोएडा आने वाली सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर भी फिल्म बनाने का एक और चौंकाने वाला फैसला कर लिया। दोनों फिल्में अपने अंतिम चरण में हैं। जल्द ही दोनों फिल्में दर्शकों के सामने होंगी।
अमित जॉनी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई पर बनने वाली वेब सीरीज के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन की ओर से ” लॉरेंस- ए गैंगेस्टर स्टोरी ” आवंटित हो चुका है। वेब सीरीज के लिए लॉरेंस बिश्नोई का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम जल्द ही तय कर लिय जाएगा। संभवत: दीपावली के बाद वेब सीरीज में लॉरेंस बिश्नोई का किरदार निभाने वाले कलाकार और वेब सीरीज का पोस्टर जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई का नाम पहली बार उस समय सामने आया जब उसने फिल्म स्टार सलमान खान को हत्या की धमकी दी। इसके बाद उसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला हत्याकांड के बाद से सुर्खियों में आ गया। पुलिस के अनुसार हाल ही में सलमान खान और कई फिल्म जगत से जुड़े लोगों पर हमलों के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है। हाल ही में मुम्बई में एनसीपी नेता और सलमान खान के सबसे करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंश बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों की माने तो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई देशों में फैला हुआ है। उसके गिरोह में लगभग सात सौं से अधिक शूटर बताए जाते हैं।