होटल के कमरे में पंखे से लटाका मिला युवती का शव, मृतका का वीडियो वायरल, पीडित पिता ने कहा मेरी बेटी का रेप कर पंखे से लटकाया
The girl's body was found hanging from the fan in the hotel room, the video of the deceased went viral, the victim's father said that my daughter was raped and hanged from the fanका रूप देने क
Panchayat24 : नोएडा सेक्टर-70 स्थित ओयो होटल के एक कमरे में में बीते मंगलवार को एक युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीडित परिनजों ने पुलिस को मामले में लिखित तहरीर दी है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिजनों ने नोएडा में तैनात एक सिपाही पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सेक्टर-70 स्थित ओयो होटल में एक युवती बीते 1 अगस्त को आकर रूकी थी। उसने होटल में रूम ऑनलाइन बुक कराया था। युवती एक निजी कम्पनी में काम करती थी। जब अगले दिन तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टॉफ को शक हुआ। होटल प्रबंधन ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से मिले दस्तावेजों के आधार पर पीडित परिजनों को मामले की सूचना दी।
मौत से पहले का मृतका का वीडियो वायरल
मृतका का मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बिल्कुल अंधेरा है। केवल युवती का आवाज ही सुनई दे रही है। युवती किसी अर्जुन नामक युवक से कह रही है कि अर्जुन मुझे बचा लो। आकाश ने मुझे दिया है। बात करते हुए वीडियो मे युवती बार बार रो रही है। युवती के फोन से पुलिस को वॉटसअप चेट भी हाथ लगी है। पुलिस वॉटसअप चेट की सच्चाई जानने के लिए उसे जांच के लिए भेज दिया है।
पीडित पिता बोले मेरी बेटी की रेप के बाद हत्या की गई
पुलिस द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीडित पिता का कहना है कि उनकी बेटी की रेप के बाद हत्या की गई है। पीडित पिता का कहना है कि मेरी बेटी बीते शनिवार को नोएडा के एक क्लब में बैठी हुई थी। वहां आकाश भी आ गया। उसने मेरी बेटी से बैठने के लिए पूछा। आकाश अर्जुन का दोस्त था। अर्जुन को मेरी बेटी की जान पहचान थी। इस लिए उसने आकाश को पास में बैठने के लिए कहा था। पीडित पतिा ने आरोप लगाया है कि आकाश ने मेरी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर ओयो होटल लाया। यहां आकाश ने मेरी बेटी से दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। पीडित पिता ने कहा कि अर्जुन आकाश के बारे में जानता था। मेरी बेटी अर्जुन से मदद मांग रही थी। उसने मदद के लिए ही मैसेज किए थे। उसने अर्जुन को एक ऑडियो मेसेज भी किया था, लेकिन अर्जुन ने उसे कोई जवाब नहीं दिया। पीडिता पिता ने कहा कि होटल के रजिस्टर में जो साइन किए गए है, वह मेरी बेटी के नहीं है।
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है : डीसीपी सेंट्रल
इस घटना के संबंध में डीसीपी सेंट्रल अंकिता शर्मा का कहना है कि पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमर्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस जांच में सभी पहलुओं को शामिल कर आगे बढ़ रही है।