नोएडा जोन

नोएडा में शेर और चीता ने महिलाओं को किया अपमानित, पुलिस ने दबोचा जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Noida police caught three people including a lion and a cheetah, know what is their crime?

Panchayat 24 : नोएडा जोन पुलिस ने चीता और शेर सहित तीन को गिराफ्तार किया है। आरोपियों ने नोएडा में महिलाओं के सम्‍मान को ठेस पहंंचाने वाला काम किया था। पुलिस इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला कोतवाली सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्‍टर 63 कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक महिला के साथ कुछ युवकों ने एक वीडियो में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। आरोपियों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए बीते सितंबर को शेरपाल बैरागी उर्फ शेर और पिंटू बैरागी उर्फ चीता को बीते वीरवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस दोनों आरोपियों को चिकित्‍सकीय परीक्षण के लिए सेक्‍टर-39 स्थित सरकारी अस्‍पताल लाई थी। इस दौरान अस्‍पताल में दोनों का एक व्‍यक्ति उनकी पुलिस हिरासत में वीडियों बना रहा था। आरोपी की पहचान कृष्‍ण निवासी बिशनपुरा सेक्‍टर-58 के रूप में हुई। कृष्‍ण ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों की इस तरह की हरकत से जनता के बीच पुलिस और अस्‍पताल के सम्‍मान को हानि पहुंची है। वहीं, यह मामला लोक सेवक के आदेश का भी उल्‍लंघन है। कोतवाली 39 कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शेरपाल बैरागी उर्फ शेर, पिंटू बैरागी उर्फ  चीता और कृष्‍ण को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button