उत्तर प्रदेश

मुंह दिखाई करने पहुंचे नेताजी से नवविवाहिता ने कर दी अजब गजब मांग, सब रह गए हैरान, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

The newly married woman made a strange demand to Netaji who came to show her face, everyone was surprised, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : शादी के बाद गांव पहुंची एक नव विवाहिता को एक बात इतनी चुभ गई कि उसने मुंह दिखाई करने पहुंचे नेताजी से अपनी बात कह दी। नव विवाहिता की मांग को सुनकर नेताजी आश्‍चर्यचकित हो गई। फिर नेताजी ने मुंह दिखाई में नव विवाहिता की मांग को पूरा करने का आश्‍वासन दिया। गांव की पुत्रवधु द्वारा नेताजी से की गई मांग और नेताजी द्वारा नवविवाहित पुत्रवधु की मांग को पूरा करने के आश्‍वासन के बाद ग्रामीण काफी खुश हैं। ग्रामीणों ने नेताजी का सम्‍मान भी किया है।
क्‍या है पूरा मामला ?
दरअसल, अलीगढ़ जिले के टप्‍पल गांव के घिंघौली गांव निवासी चन्‍द्रभान सिंह के पुत्र भारत पहलवान की शादी बीते 10 दिसंबर को मथुरा जिले के वृंदावन क्षेत्र के पानी गांव निवासी राधा से हुई थी। भारत ने कुश्‍ती में यूपी केसरी का खिताब हासिल किया है। भारत भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस में कार्यरत हैं। बीते 17 दिसंबर को घिंघौली गांव में वर वधु को आशीर्वाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान एक भोज भी रखा गया था। इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्‍य चौधरी ऋषिपाल सिंह को भी आना था। किसी कारण से वह नहीं पहुंच सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव की मुख्‍य सड़क काफी जर्जर हो चुकी है।
ग्रामीणों ने इसके निर्माण के लिए कई बार स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों से भी की थी। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विवाह के बाद दुल्‍हन बनकर पानी गांव पहुंची राधा को भी गांव की जर्जर हाल सड़क के बारे में जानकारी हो गई थी। एमएलसी ऋषिपाल सिंह बाद में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए गांव पहुंचे थे। इस दौरान राधा ने आशीर्वाद के तौर पर एमएलसी से पांच सौ मीटर लंबी गांव की सड़क बनाने की मांग कर दी। मांग सुनकर हतप्रभव रह गए। बाद में उन्‍होंने देखा कि वाकई में गांव की सड़क काफी खराब हालत में है। उन्‍होंने गांव की सड़क को बनवाने की घोषणा की। इस घोषणा से प्रसन्‍न होकर ग्रामीणों ने गदा भेंट कर एमएलसी का सम्‍मान किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चौधीर ऋषिपाल सिंह ने कहा कि मैं वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए गांव गया था। नवविवाहिता ने आशीर्वाद के रूप में गांव की सड़क बनावाने की मांग की। वाकई में गांव की सड़क काफी जर्जर हालत में है। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैंने नवविवाहिता और ग्रामीणों को सड़क बनवाने का आश्‍वासन दिया है। जल्‍द ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button