उत्तर प्रदेश

दुखद: तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी टक्‍कर, 8 की मौत, 8 घायल

Tragic: Speeding pickup hit auto, 8 killed, 8 injured

Panchayat24 : पिकअप और ऑटो की आमने सामने की भिड़ंत में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला उत्‍तर प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित एनएच-34 का है।जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल और विधायक मनोज कुमार प्रजापति भी अस्‍पताल पहुंच गए।  मुख्‍यमंंत्री योगीआदित्‍यनाथ ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और सभी घायलों के समुचित उपचार के आदेश दिए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर जिले के कानपुर-सागर हाईवे पर मौदहा के मकरांव गांव के पास बुधवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो के बीच आमने सामने टक्‍कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्‍चे उड़ गए, जबकि पिकअप भी सड़क पर ही पलट गई। ऑटो चालक मौदहा से सवारियां लेकर सुमेरपुर जा रहा था। वहीं, जिला मुख्यालय से आम लादकर पिकअप मौदहा की ओर जा रहा था। दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो सवार पचखुरा निवासी श्यामबाबू (45), उसकी पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15), इंगोहटा निवासी पंचा (65), ऑटो चालक राजेश वर्मा (25), रजुलिया (45), भौनिया निवासी सिद्धा उर्फ श्यामबाबू (40) व बिहार के छपरा निवासी विजय कुमार (30) की मौत हो गई। मृतक श्यामबाबू की पत्नी ममता (40), उसका बेटा सूर्यांश (02), महोबा के खरेला निवासी प्रमोद (20), कुरारा के सरसई निवासी नीरज (16), मुस्करा के इमिलिया निवासी जयकिशोर प्रजापति का बेटा मानव (06), कुलदीप (30), इंगोहटा निवासी प्रियंका (16) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो पिकअप सवार 6 ऑटो सवार हैं। मृतक श्यामबाबू अपने परिवार के साथ थाना मुस्करा के इमिलिया गांव स्थित ससुराल में एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था। जबकि छपरा निवासी विजय सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते थे। वह मौदहा कस्बे स्थित एक बैंक में कैमरा लगाकर ऑटो से लौट रहा था। मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र बेहतर उपचार एवं मदद के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button