दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर और फरीदाबाद के लिए मंत्रिपरिषद में स्‍थान को लेकर Panchayat 24 की खबर पर लगी मुहर

Panchayat 24's news regarding place in the Council of Ministers for Gautam Buddha Nagar and Faridabad confirmed

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्‍व एनडीए को सबसे बड़े गठबंधन के बाद नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री के साथ कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ली है। शपथ ग्रहण से पूर्व पंचायत 24 ने फरीदाबाद के सांसद कृष्‍णपाल गुर्जर और गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा को केन्‍द्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा चल रही थी। दोनों के समर्थक अति उत्‍साह में थे। मीडिया में भी केन्‍द्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर को लेकर भी तरह तरह की बातें कहीं गई थी।

पंचायत 24 ने भी 7 जून को ‘एनडीए ने सरकार गठन की तैयारियां की तेज, जानिए किस ब्राह्मण और गुर्जर चेहरे को मिल सकती है मंत्रिमण्‍डल में जगह ?’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश की राजनीतिक, जातीय, और क्षेत्रीय परिस्थितियों पर गहन समीक्षा करते हुए डॉ महेश र्श्‍मा और कृष्‍णपाल गुर्जर को केन्‍द्र में मंत्री बनाए जाने की संभावनाओं का विश्‍लेषण किया था। दोनों सांसदों में से किसके पक्ष में कितनी संभावनाएं हैं ? किसके पक्ष में कौनसा समीकरण मजबूत दिखाई देता है ? यदि दोनों को मंत्री बनाया जाता है तो कौन सा समीकरण इसके पीछे काम कर रहा है ? यदि केन्‍द्रीय मंत्री नहीं बनाया जाता है तो इसके पीछे मुख्‍य कारण क्‍या है ? पंचायत 24 ने सीधे तौर पर कहा था कि फरीदाबाद के सांसद कृष्‍णपाल गुर्जर को केन्‍द्र में मंत्री बनाए जाने की बहुत बेहतर संभावनाएं हैं। वहीं, डॉ महेश शर्मा को केन्‍द्र में मंत्री बनाए जाने के लिए पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद से कड़ी टक्‍कर दिए जाने की बात भी पंचायत 24 ने कही थी। इसके पीछे का कुछ विश्‍लेषण भी पेश किया था ?

दिल्‍ली में बीते सोमवार की शाम को राष्‍ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत 24 की खबर पर उस समय मुहर लग गई जब फरीदाबाद के सांसद एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर और पीलीभीत से भाजपा सांसद जितिन प्रसाद को केन्‍द्र में मंत्री बनाया गया है। नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप पूरी खबर को पढ़ सकते हैं –

यह भी पढ़े :- एनडीए ने सरकार गठन की तैयारियां की तेज, जानिए किस ब्राह्मण और गुर्जर चेहरे को मिल सकती है मंत्रिमण्‍डल में जगह ? 

Related Articles

Back to top button