भाजपाईयों को अपने एक्स बायो से हटाना होगा ‘मोदी का परिवार’, जानिए क्या है पूरा मामला ?
भाजपाइयों को अपने एक फोटो से हटाना होगा 'मोदी का परिवार', जानिए क्या है पूरा मामला ?

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने एक्स बायो में मैं भी हूं मोदी परिवार लिखा था। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपना समर्थन और समर्पण जताया था। लेकिन अब भाजपा नेताओं को अपने एक्स बायो में से मोदी पविार को हटाना होगा। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस बारे कही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव ने अपने चुनावी भाषण के दौरान नरेन्द्र मोदी द्वारा लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर बड़ा हमला किया था। इसके बाद लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप लगाया था। लालू यादव ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी को परिवार में रहने वाले लोगों का दर्द नहीं पता है। लालू यादव ने कहा था कि जिस व्यक्ति का परिवार नहीं होता है, वह परिवारवाद की बात करता है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने लालू प्रसाद यादव के राजनीति में प्रधानमंत्री पर किए गए व्यक्तिगत हमले का जवाब देने के लिए राजनीतिक मुद्दों बदलने का प्रयास किया था। इसके बाद भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने एक्स बायो में खुद को मोदी का परिवार बताते हुए मैं भी मोदी परिवा लिखा था। बता दें कि साल 2014 में कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री को चायवाला कहे जाने पर बाकायदा चायवाला को लेकर राजनीतिक अभियान चलाया था। इसका पार्टी को लाभ मिला था।
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपने एक्स बायो से मोदी परिवार हटाए जाने की बात कही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है ”चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।”