दिल्ली

बड़ी खबर : स्‍कूलों के बाद दिल्‍ली के दो अस्‍पतालों और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Big news: After schools, two hospitals of Delhi and Indira Gandhi Airport received bomb threat.

Panchayat 24 : दिल्‍ली के स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्‍ली के दो अस्‍पतालों और इंदिरा गांधी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के माध्‍यम से मिली है। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। डाॅग स्‍क्‍वायड और जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक जांच एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगा है। धमकी देने वाले ने एक बार फिर से पुराना तरीका अपनाया है।

दिल्‍ली फायर सर्विस के अनुसार दिल्‍ली के दो अस्‍पतालों से उन्‍हें दो अस्‍पतालों से इस प्रकार की सूचना मिली है। पहली सूचना बुराड़ी अस्‍पताल और दूसरी सूचना मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्‍पताल से आई है। वहीं, दोनों अस्‍पतालों के प्रबंधन ने ई-मेल पर मिली धमकी के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी है।

 

वहीं, जानकारी मिल रही है कि दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। जिस प्रकार से दिल्‍ली तथा एनसीआर के संस्‍थानों को निशाना बनाकर धमकी भरे ई-मेल भेजे जा रहे हैं, उसके बाद जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई है। जांच एजेंसियां इन धमकियों को लेकर काफी गंभीर हैं। पूर्व में मिली इस तरह की धमिकयों के पीछे भारत विरोधी ताकतों  का हाथ होने के सक्ष्‍य मिले हैं।

बता दें कि एक मई को भी ईमेल के माध्‍यम से दिल्‍ली एनसीआर के 223 स्‍कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इतने बड़े पैमाने पर स्‍कूलों को मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस तथा जांच एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था। स्‍कूलों को मिली धमकी भरे ई-मेल में भारत और भारत के लोगों के प्रति घृणा से भरे हुए शब्‍दों का प्रयोग किया गया था। ई-मेल में लिखा था  ईमेल में लिखा था, ‘हमारे हाथों में जो लोहा है। वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों को चीर देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है। काफिरों… इंशाअल्लाह, तुम इसी आग में हमेशा के लिए जल जाओगे।’

Related Articles

Back to top button