ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा की नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्‍या कर शव जमीन में गाड़ा, दोस्‍तों ने दिया वारदात को अंजाम, जानिए क्‍या है पूरा मा मला ?

A student of the famous University of Greater Noida was murdered and his body was buried in the ground, his friends committed the crime, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में स्थित एक नामीचीन यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्‍या कर शव को जमीन में पांच से छ: फीट नीचे दबा दिया। वारदात को मृतक के साथियों ने ही अंजाम दिया। शव को अमरोहा जिले के जंगल में दबाया गया। फिरौती के लिए हत्‍याकांड़ को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने मृतक के छात्रों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शव को अमरोहा के जंगलों से जमीन खोदकर बरामद कर लिया। अमरोहा पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में कुछ आरोपी फरार हैं। पुलिस जल्‍द ही इनकी भी जल्‍द गिरफ्तारी के दावे कर रही है। दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला अमरोहा के गजरौला के एक करोबारी का बेटा यश मित्‍तल ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता एक इलेक्‍ट्रानिक सामान का कारोबार करते हैं। पुलिस ने बताया कि यश मित्‍तल के गुम होने की सूचना दादरी पुलिस का मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश की। पुलिस ने जांच के दौरान यश के कुछ दोस्‍तों पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यश 27 फरवरी को उसके साथियों ने फोन करके पार्टी करने के यूनिवर्सिटी से बुलाया था। यश मित्‍तल अपने साथियों के साथ मिलकर अमरोहा पहुंच गया। यहां तिगरिया के जंगलों में दोस्‍तों के साथ पार्टी की थी। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान यश मित्‍तल की गला दबाकर हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपियों ने शव को जमीन में दबा दिया।

यश मित्‍तल ने दोस्‍तो को दिया था ताना

पुलिस के अनुसार पार्टी के दौरान यश मित्‍तल ने अपने साथियों को ताना देते हुए कहा था कि तुम मेरे पैसों का खाते पीते हो। यह बात यश मित्‍तल के दोस्‍तों को नागवार गुजरी। कहासुनी के दौरान दोस्‍तों ने उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी।  दादरी पुलिस और स्वाट टीम ने यश मित्तल  के शव को तिगरिया अमरोहा के जंगल से गड्ढे से बरामद किया गया। शव को गड्ढे से निकालते समय मृतक यश मित्तल के परीजन मौके पर मौजूद थे।

6 करोड़ की फिरौती के लिए दिया वारदात को अंजाम

विभिन्‍न रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार यश मित्‍तल को ग्रेटर नोएडा से अपहरण कर अमरोहा ले जाया गया था। हत्‍यारोपियों ने उसके परिजनों से फोन कर 6 करोड़ की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नहीं मिलने पर उसकी हत्‍या कर दी गई। हालांकि दादरी पुलिस की माने तो आरोपियों ने हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्‍यारोपी अपहरण संबंधी मैसेज मृतक के मोबाइल से भेजते रहे।

Related Articles

Back to top button