नोएडा जोन

नहाते समय युवती का वीडियो बनाने वाले युवक की पिटाई कर किया कमरे में बंद, युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्‍महत्‍या

While taking a bath, the young man who made the video of the girl was beaten up and locked in the room, the young man committed suicide by hanging

Panchayat 24 : नोएडा में नहाती हुई लड़का का वीडियो बना रहे युवक की परिजनों ने पिटाई कर एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपी ने गले में फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पीडित परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। मृतक के साथियों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के पिता और मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है मामला फेस-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला शहाजहांपुर निवासी सुमित (21) इलाहबास में नरेन्‍द्र सिंह बैरागी के मकान में किराएदार के रूप में रह रहा था। इस मकान में कई और भी किराएदार रहते हैं। ब्रहस्‍पतिवार दोपहर उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक अन्‍य किराएदार की बालिग पुत्री स्‍नानकर रही थी। सुमित ने अपने मोबाइल से युवती का नहाते समय वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवती ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया।

युवती के पिता तथा अन्‍य किराएदार भी वहां पर एकत्रित हो गए। युतवी के पिता ने सुमित की जमकर पिटाई कर दी और उसके तीन साथियों अंकित और सु‍जीत के साथ एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। लेकिन पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। मकान मालिक के आने पर तीनों को कमरे से बाहर निकला गया और सुमित के साथ फिर से मारपीट कर उसके ही कमरे में बंद कर दिया गया। शाम को लगभग 6 बजे सुमित का दोस्‍त अवनीश शुक्‍ला वहां पहुंचा और युवती के पिता से चाबी लेकर सुमित के कमरे का ताला खोला तो देखा कि सुमित कमरे की दीवार में गड़ी खूंटी पर फांसी पर लटका हुआ है।

सुमित के गले में एक दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था। सुमित के साथियों ने सूचना डायल-112 पर दी। पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का मुआय़ना किया गया। पुलिस ने  मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव की वीडियो बनाते हुये मृतक के साथियों के सामने फांसी से लटके हुये शव को नीचे उतारा। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक सुमित के साथी सुजीत सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। युवती के पिता और मकान मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button