ग्रेटर नोएडा जोन

समाज में चमक बिखेर रही प्रतिभाओं की उपस्थिति में समाज की चमकती प्रतिभाओं को किया गया सम्‍मानित

In the presence of the shining talents in the society, the shining talents of the society were honored

Panchayat24 : चौधरी जतन सुखबीर सिंह प्रधान शिक्षा समिति द्वारा गौतम बुद्ध विश्‍वविद्यालय में प्रतिभा सम्‍मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उस वक्‍त शानदार नजारा देखा गया जब विभिन्‍न क्षेत्रों में समाज करने वाले लोगों की उपस्थिति में समाज में अपनी चमक बिरखेर रही उभरती प्रतिभाओं को सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावता ने की। मंच संचालन बिजेन्‍द्र सिंह आर्य ने किया। इस दौरान कार्यक्रम केमुख्य अतिथि यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह, सरधना विधायक अतुल प्रधान, पारस ग्रुप के एमडी नरेंद्र नागर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी और एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली मौजूद रहे।

दरअसल, पिछले दस सालों से चौधरी जतन प्रधान सुखबीर सिंह शिक्षा समिति क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं का सम्‍मान कर उनका हौसला बढ़ा रही है। इस बार भी स्‍वर्गीय जतन प्रधान की जयंती के अवसर पर समिति द्वारा गौतम बुद्ध नगर के ओडिटोरियम में प्रतिभा सम्‍मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  खेल, शिक्षा, समाजसेवा, तथा कई तरह के क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 50 लोगों को सम्‍मानित किय गया। हाईस्‍कूल तथा इण्‍टरमीडिएट परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्रों को भी सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूवीर सिह ने कहा कि जतन प्रधान सरल स्वभाव के धनी थे। उनके छोटे भाई डॉ विकास उनके कार्यों को आगे बढ़ाना सराहनीय है। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा स्वर्गीय जतन प्रधान को मैंने कभी गुस्सा करते हुए नहीं देखा। उन्होंने हमारे साथ लंबा संघर्ष किया।  समाज और क्षेत्र के लिए उनका जाना दुखद है। उनकी जयंती पर मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सभी विकास प्रधान के साथ मिलकर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा यदि समाज को आगे बढ़ना है तो उसके लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। स्वर्गीय जतन प्रधान की पिछले 10 वर्ष से यह प्रतिभा सम्मान समारोह कर रहे थे। अब उनकी टीम का इस कार्य को कर रही है। सभी का धन्यवाद देता हूं। इस संबंध में ऋषिपाल अंबावता ने कहा जतन भाटी मेरा बहुत ही प्रिय भाई जैसे थे। शिक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।

इस मौके पर सतीश नंबरदार, नेपाल कसाना, सुखबीर प्रधान, अजीत दोला, सरदार मंजीत सिंह, राजेंद्र नागर, आलोक नागर, सुरेंद्र बिधूड़ी, वेद प्रधान, मास्टर धनीराम, गजब प्रधान, गर्विता पूनिया, लोकेश भाटी, कृष्ण नागर, बृजेश भाटी, शुभम चेची, मनीष खारी, प्रदीप भाटी, संजय कसाना, जीतू गुर्जर, सीपी सोलंकी, अनिल कसाना, मनीष नागर, विपिन कसाना, कपिल कसाना, मोहित भाटी, नरेंद्र भाटी और जगत बीडीसी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button