नोएडा जोन

जबरन भर दी नाबालिग की मांग, शादी के लिए बनाया दबाव

Forcibly filled the demand of a minor, pressure created for marriage

Panchayat 24 : नोएडा में एक नाबालिग लड़की की जबरन दो युवकों द्वारा मांग भरने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी नाबालिग तथा उसके परिजनों पर शादी का दबाव बना रहे थे। पीडित परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला सेक्‍टर-20 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्‍या है पूरा मामला ?
जानकारी के मूलरूप से उड़ीसा का एक परिवार सेक्‍टर-20 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रहता था। परिवार में 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की भी है। इस परिवार के पास में ही उत्‍तर प्रदेश के हरदोई निवासी दो युवक भी रहते हैं। दोनों नोएडा में नौकरी करते हैं। आरोप है कि बीते मंगलवार देर रात दोनों युवकों ने नाबालिग को उस सयम जबरन पकड़ लिया जब वह छत पर टहल रही थी। आरोपियों ने जबरन उसकी सिंदूर से मांग भर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीडिता से अश्‍लील हरकत की। शोर मचाने पर  पीडिता के परिजनों मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने पीडित परिवार को धमकाते हुए शादी के लिए दबाव बनाया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पीडिता को आरोपियों के चुगुल से मुक्‍त कराया। आरोपी पीडित परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडित परिजनों का कहना है कि दो स्‍थानीय युवक भी आरोपियों के पक्ष में उन्‍हें धमका रहे थे। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्‍टर-20 कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्‍द ही उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button