अन्य राज्य

छात्रा की मौत के बाद प्रदर्शन हुआ उग्र, बसों में लगाई आग, दर्जन भर पुलिसकर्मी भी हुए घायल

After the death of the student, the demonstration was furious, buses set on fire, a dozen policemen were also injured

  Panchayat24 : छात्रा द्वारा आत्‍महत्‍या के बाद मामले में न्‍याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग रविवार को अचानक उग्र हो गए। उन्‍होंने स्‍कूल प्रबंधन पर छात्रा के उत्‍पीड़न तथा उसे आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेटिंगस को तोड़कर स्‍कूल में घुस गए और वहां खड़ी कई स्‍कूल बसों में आग लगा दी।
             
स्‍कूल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए भीड़ ने नारेबाजी की। हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्‍त पुलिस बल बुलाना पड़ा। लोग घटना की सीबीसीआईडी जांच के अतिरिक्‍त घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है। मामला तमिलनाडू के कल्‍लाकुरिची जिले का है। मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
क्‍या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडू के कुड्डालोर जिले के पेरियानासलूर गांव की रहने वाली एक छात्रा कल्‍लाकुरिची जिले के चिन्‍ना सलेम में एक निजी स्‍कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा ने बीते मंगलवार देर रात स्‍कूल प्रबंधन तथा शिक्षकों पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्‍महत्‍या कर ली। छात्रद्धा ने हॉस्‍टल की तीसरी मंजिल के एक कमरे से कदूकर आत्‍महत्‍या की थी।
पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर मिले चोट के निशान 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो रही है। रिपोर्ट में छात्रा के शरीर पर चोट के निशान आए हैं। घटना के बाद से ही छात्रा के परिवार के लोग, रिश्‍तेदार तथा गांव के लोग न्‍याय की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 
घटना के चार दिन बाद भी लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अचानक प्रदर्शनकारियों का गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्‍होंने पुलिस के बैरिकेटिंग को गिरकर स्‍कूल के अन्‍दर घुसने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर उनका गुस्‍सा और उग्र हो गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की। भीड़ ने भी पथराव शुरू कर दिया।इस दौरान 10 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। 

Related Articles

Back to top button