खुशी के पल : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज का सिल्वर थ्रो, रच दिया इतिहास
Happy moments: Neeraj's silver throw in World Athletics Championships, created history
Panchayat24 : अमेरिका के यूजीन में आयोजित की जा रही 18वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के नीरज चौपड़ा ने 88.13 मीटर भाला फैंककर देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता के भारत का यह अभी तक का शानदार प्रदर्शन है। 35 देशों की इस प्रतियोगिता में भारत 28वें स्थान पर रहा है। इससे पूर्व अंजू बॉबी जॉर्ज ने लम्बी कूद में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्सन ने जीता है। एंडरसन ने 90.46 मीटर भाला फेंका। कांस्य पदक चेक रिपब्लिक के जैकब वादले को मिला। भारत के रोहित यादव दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 78.72 मीटर भाला फेंका। हालांकि इस इवेंट में नीरज चोपड़ा का बेस्ट उनका बेस्ट प्रदर्शन क्वालीफायर राउंड था।
इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले पुरूष खिलाड़ी भी है। वालीफायर राउंड में उन्होंने अपली पहली ही थ्रो में 88.39 मीटर भाला फेंककर ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहे थे। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यों में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।