सार्वजनिक सूचना : 25 और 26 जुलाई को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए कौन कौन सी दुकानें रहेंगी बंद ?
Public Notice: Liquor shops will remain closed on 25th and 26th July, know which shops will remain closed?
Panchayat24 : जिला प्रशासन ने शिवरात्रि के पर्व को ध्यान में रखते हुए शराब और बीयर शॉप को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के अनुसार सभी शराब एवं बीयर शॉप को आगामी 25 और 26 जुलाई तक एहतियातन बंद रखने के निर्णय लिया है। बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस तथा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन तथा पुलिस किसी भी तरह की कोतवाही नहीं बरतना चाहते हैं।
कौन कौन सी दुकानें रहेंगी बंद ?
दरअसल, सवान का महीना शुरू होते ही सनातन धर्म के मानने वाले गंगाजल लाकर शवि रात्रि को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान मार्गों पर बड़ी संख्या में भक्तगण कांवड़ लेकर पैदल तथा अन्य माध्यमों से यात्रा करते हैं। ऐसे में कांवडियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए शासन लगातार व्यवस्था बनाने में जुटी है। जिले में दो एनएच-91 एनएच-24 से होकर जिले में प्रवेश करते और प्रदेश के दूसरे जिलों तथा दूसरे राज्यों तक कांवड़ लेकर जाते हैं। पुलिस तथा प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जहां कांवड़ मार्गों पर पुलिस की बेहतर तैनाती, सीसीटीवी कैमरे तथा ट्रेफिक की बेहतर व्यवस्था की है।
प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी देशी शराब, अंग्रजी शराब तथा बीयर की दुकानों और मॉडल शॉप को पर्दों से कवर करा दिया था। इन रास्तों पर पड़ने वाली सभी मांस की दुकानों को भी बंद करा दिया था। अब प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 और 26 जुलाई को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली जिले की सभी देशी शराब, अंग्रजी शराब तथा बीयर की दुकानों और बंद रहेंगी मॉडल शॉप बंद रहेंगी।