गर्ल्स हॉस्टल के सामने दिखा रहा था हीरोपंती, अभद्र भाषा का प्रयोग कर दे रहा था धमकी, पुलिस ने दबोचा तो समझ में आ गई गलती
Heropanti was showing in front of the Girls Hostel, was threatening using abusive language, when the police caught, understood the mistake
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में एक युवक को गर्ल्स हॉस्टल के सामने स्टंटबाजी करते हुए हीरोपंती दिखाना और अभद्र भाषा का प्रयोग कर लोगों को धमकी देना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश कर गिरचफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी की कार को भी सीज कर दिया। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार बीती 23 जुलाई को कुछ युवक नॉलेज पार्क स्थित पाकीजा नेस्ट गर्ल्स हॉस्टल के सामने गाडि़यों में सवार होकर स्टंटबाजी कर रहे थे। हॉस्टल संचालकों द्वारा इन युवकों को समझते हुए ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया। लेकिन कार सवार युवक ने हॉस्टल प्रबंधन से अभद्रता करते हुए धमकी दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व आरोपी वहां से जा चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार सवार युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक को कार सहित दबोच लिया। आरोपी युवक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी के रूप में हुई। आरोपी वर्तमान में नई दिल्ली के मुकीमपुरा में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया।