ग्रेटर नोएडा जोन

आईटी कम्‍पनी के एसी में लगी आग से संकट में पड़ गई कर्मचारियों की जान, कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया

The lives of the employees of an IT company were in danger due to the fire in the AC, the fire was brought under control after a lot of hard work

Panchayat 24 : नोएडा स्थित सेक्‍टर-63 एक आईटी कम्‍पनी में अचानक ऐसा कुछ हो गया जिसकी सूचना पाकर हड़कंप मच गया। दरअसल, पुलिस टीम को सूचना मिली कि आईटी कम्‍पनी की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्‍ट हो गया। हालांकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई। समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मामला सेक्‍टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्‍हें शनिवार दोपहर सूचना मिली कि सेक्‍टर-63 में स्थित एक आईटी कम्‍पनी की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। इस मांजिल पर कंपनी का स्‍टॉफ काम कर रहा था। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग की भीषण लपटें लगातार प्रचंड हो रही थी। विभाग की छ: गाडियों को तुरन्‍त मौके पर रवाना किया गया था। आपात स्थित के लिए चार गाडियां को भी आग पर काबू पाने के लिए भेज दिया गया था। हालांकि महज तीन गाडियों ने आग पर काबू पा लिया था। यह आग एसी के आऊडोर में आग लगने से हुए विस्‍फोट के कारण हुआ था।

Related Articles

Back to top button