डेढ़ महीने के मासूम की रोने की आवाज से पिता की नींद में पड़ी खलल, पीट-पीटकर मार डाला
Father's sleep was disturbed by the sound of crying of one and a half month old innocent, beaten to death
Panchayat24: कभी कभी इंसान मामूली सी बात को लेकर हैवानियत की सारी हदें पार कर जाता है। एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को केवल इस लिए पीट पीटकर मार डाला कि उसके रोने के आवाज से उसकी नींद में खलल पड़ रहा था। आरोपी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी। मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झाड़सेंतली गांव निवासी सुंदर सिंह अपनी पत्नी प्रिया सहित ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजीव नगर में रहता है। सुंदर अधिकांशत रात के समय डयूटी पर रहता है। ऐसे में उसे दिन में सोना होता है। लगभग डेढ़ महीने पूर्व उसकी पत्नी ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। आरोप है कि बच्चों के रोने की आवाज से सुंदर की नींद में खलल पड़ता था। यदि कोई सा भी बच्चा रोता था तो सुन्दर को बहुत गुस्सा आता था। वह रोने पर बच्चे से मारपीट करता था। वह इस बात को लेकर अपनी पत्नी से भी मारपीट करता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा बंधन के पर्व पर प्रिया को अपने मायके जाना था। लेकिन सुंदर दोनों बच्चों के लिए नए कपड़े नहीं लाया। इस बात को लेकर दोनों के बीच रविवार सुबह झगड़ा भी हुआ था। सुंदर ने प्रिया के साथ मारपीट भी की थी। प्रिया दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके भाई को राखी बांधने जाना चाहती थी। लेकिन सुंदर ने लविश नामक एक बच्चे को अपने पास रख लिया। प्रिया एक बच्चे को लेकर अपने भाई के घर ओल्ड फरीदा बाद स्थित बसेलवा कॉलोनी चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुंदर ने फोन कर जल्दी घर आने की बात कही।
वापस लौटकर उसने देखा कि लविश की नाक से खून निकल रहा है। उसका पति भी बच्चे के पास नहीं है। बच्चे के चेहरे पर पिटाई के निशान पड़े हुए हैं। वह आसपास के लोगों की मदद से बच्चे को करीब के अस्पताल लेकर गई। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृक बच्चे की मां प्रिया के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।