नोएडा जोन

मंदिर से दानपात्र हुआ चोरी, पुलिस ने किया मामले का खुलासा, जानिए किसने दिया घटना को अंजाम ?

Donation box was stolen from the temple, police solved the case, know who committed the crime?

Panchayat 24 : नोएडा जोन में मंदिर के दान पात्र की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने चोरी हुई दान पेटी और 18 हजार 4 सौ 50 रूपये भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला सेक्‍टर-49 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 सितंबर को रात्रि करीब दो बजे लेबर चौक के पास स्थित शिव मंदिर से चोरों ने दानपात्र चोरी कर लिया था। चोरों ने मंदिर में शीशे का गेट काटकर मंदिर में रखा दानपात्र घटना को अंजाम दिया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर दादरी रोड़ पिलर संख्‍या 49 के पास से शयम निवासी बुलन्‍दशहर, लखन निवासी सुन्‍दरवन हावड़ा और सचिन निवासी कालका जी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्‍होंने एक मंदिर से दानपात्र से रूपये निकालकर छोटे दानपात्र को चोरी करके साथ ले गए थे। आरोपी वर्तमान में नोएडा के अलग अलग स्‍थानों पर रह रहे थे।

Related Articles

Back to top button