स्पोर्ट्स

कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 : लगातार दूसरे दिन भारतीय पहलवानों ने गोल्‍ड मेडल की लगाई हैट्रिक, रवि दाहिया, विनेश और नवीन ने जीता सोना

Commonwealth Games 2022: Indian wrestlers scored hat-trick of gold medals for the second consecutive day, Ravi Dahiya, Vinesh and Naveen won gold

Panchayat24 : कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 के नौवें दिन भी भारतीय पहलवानों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए आठवे दिन की तरह गोल्‍ड मेडलों की हैट्रिक लगाई है। खेलों के नौवें दिन रेसलिंग में भारत के रवि दाहिया, विनेश और नवीन कुमार ने गोल्‍ड़ मेडल जीता है। विनेश की कॉमन वेल्‍थ गेमों में यह लगातार तीसरा गोल्‍ड मेडल हैं। कॉमनवेल्‍थ गेमों में लगातार सफलता के परचम फहराने वाले खिलाडि़यों की सफलता पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्वीवर पर बधाई दी हैं।

रवि का जलवा, गोल्‍ड मेडल पर जमाया कब्‍जा

भारत के रेसलर रवि दहिया ने भारत के लिए खेलों के नौंवे दिन वां स्‍वर्ण पदक जीता। रवि ने 57 KG भार वर्ग में नाइजीरिया के रेसलर ई वेल्सन को फाइनल मुकाबले में हराया। उन्‍होंने एकतरफा मुकाबले में  अपने प्रतिद्वंदी को10-0 से हराया। इससे पहले रवि ने पाकिस्तान के असद अली को हराकर फाइनल में जगह प्रवेश किया था। उन्होंने  यह मुकाबला 14-4 के अन्‍तर जीता था। वहीं, रवि ने 1 मिनट 14 सेकंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की थी।

विनेश की कॉमनवेल्‍थ गेम में गोल्‍ड की हैट्रिक

विनेश फोगाट ने महिला रेसिलंग के 50 किग्रा भार वर्ग में भारत को स्‍वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए बर्मिंघम गेम्स में 11वां गोल्ड मेडल दिलाया है। वही, कुश्ती में भारत का यह पांचवां स्‍वर्ण पदक है। विनेश का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा गोल्ड है। विनेश ने साल 2014 और 2018 में भी गोल्‍ड मेडल जीता था।

नवीन ने गोल्‍ड मेडल जीतकर फहराया तिरंगा

बर्मिंघम कॉमेनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन के मुकाबले में नवीन कुमार ने भी देश की उम्‍मीदों को पूरा करते हुए स्‍वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। नवीन कुमार ने भारत को कुश्ती में छठवां और देश को 12वां स्‍वर्ण पदक दिलाया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने नौंवे दिन लगातार दूसरी बार देश की स्‍वर्ण पदक हैट्रिक को भी पूरा कर दिया। नवीन कुमार ने 74 भार वर्ग में में पाकिस्तान के मोहम्म्द शरीफ ताहिर को 9-0 से हराया। ये भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में 34वां मेडल है।

पूजा ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की पूजा गहलोत ने 50 किग्रा भार वर्ग में कांस्‍य पदक जीत लिया है। उन्होंने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया।

जैस्मिन ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज

भारत ने बॉक्सिंग में भी अपना पदक जीतने का सफर शुरू कर दिया है। खेलों के नौंवे दिन जैस्मिन ने बॉक्सिंग में भारत को पहला मेडल दिलाया है। महिला बॉक्सिंग के 60 किग्रा भार वर्ग में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ हार कर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है।

 

Related Articles

Back to top button