नोएडा में महिला से दुर्व्यवहार का मामला : ओमेक्स ग्रांड सोसायटी में हंगामा, सांसद पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट, अधिकारी सोसायटी में कर रहे बैठक
Case of misbehavior with woman in Noida: Umax in Grand Society, MP dissatisfied with police action, officers are holding meetings in society
Panchayat 24 : नोएडा सेक्टर-93बी स्थित ओमेक्स ग्रेंड हाऊसिंग सोसायटी में कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला से किए गए दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। एक तरफ आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है, वहीं स्थानी सांसद भी पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। ऐसे में रविवार देर शाम सोसायटी में कुछ बाहरी लोगों के प्रवेश करने तथा हंगामा मचाने की खबर के बाद सोसायटी के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर स्थानीय सांसद डॉ महशे शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों से गौतम बुद्ध नगर की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कि मेरे द्वारा ज्वाइंट सीपी लवकुमार को फोन किया तब यहां पर पुलिस पहुंची है। कमिश्नर से पूछिए कि कि यह कैसे हो गया कि इतनी संख्या में बाहरी लोग सोसायटी में कैसे पहुंच गए। हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है यह कहते हुए कि हमारी सरकार है। जिले के आला पुलिस तथा प्रशासन से जुड़े अधिकारी सोसायटी पहुंच चुके हैं। सभी बैठक कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है।
दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर श्रीकांत त्यागी
आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक गौतम बुद्ध नगर की पुलिस घटना के दो दिन बाद भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। आरोपी की पत्नी तथा कई करीबियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर पुलिस अन्य स्थानों पर भी दबिश की तैयारी कर रही है। पुलिस अधिकारी उसके फरार होने के बाद दबिश में गई टीमों से पल पल की जानकारी ले रहे है। अब तक की छानबीन में पुलिस को श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पहले के पांच मुकदमे मिले हैं। दो मुकदमे अब दर्ज हुए है जिसके बाद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या सात हो गई है।
सोसायटी में बाहरी लोगों ने किया हंगामा
रविवार शाम लगभग 8:30 बजे कुछ बाहरी लोगों ने सोसायटी में प्रवेश कर हंगामा किया। सोसायटी के लोगों ने जब इनका विरोध किया तो इन्होंने जबरदस्ती की और नारेबाजी की। आरोप है कि इन्होंने सोसायटी में उत्पाद मचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इन्होंने श्रीकांत शर्मा का एड्रेस पूछा था। जब इनके प्रवेश पर विरोध किया तो हंगामा शुरू कर दिया।
श्रीकांत त्यागी परिवार के परिचित थे, परिवार से मिलने आए थे
वहीं हिरासत में लिए गए लोगों का कहना है कि वह श्रीकांत त्यागी परिवार के करीबी एवं परिचित हैं। उनके द्वारा किसी तरह का हंगामा नहीं किया गया है। वह केवल श्रीकांत त्यागी के बच्चों से मिलने आए थे। यदि किसी को ऐसा लगता है कि उनके द्वारा हंगामा किया गया था तो सोसायटी में लगे सीसीटीवी केमरों से सच्चाई का पता चल जाएगा
प्रकरण में जातीय ध्रुवीकरण के प्रयास
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रांड हाऊसिंग सोसायटी में कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला से दुर्व्यवहार किए जाने और उसके पति पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस भी सक्रिय हो गई। वैश्य समाज ने लामबद्ध होकर मामले में अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद अब श्रीकांत त्यागी के समर्थन में भी त्यागी समाज लामबद्ध होता दिख रहा है। दरअसल, घटना के बाद से ही श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने बड़े बड़े दावे किए थे। लेकिन अभी तक नाकामी ही हाथ लगी है। ऐसे में पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी और उनके कुछ करीबियों को हिरासत में लिया था। इसके बाद त्यागी समाज के लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी है फिर उनकी पत्नी को अनावश्यक तौर पर घंटों से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की माने तो नोएडा में त्यागी तथा कुछ ब्राह्मण समाज के लोगों ने बैठक कर इस पर आपत्ति जाहिर की। हालांकि पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि रविवार शाम को सोसायटी पहुंचे जिन लोगों को बाहरी लोग बताकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया जा रहा है, वे त्यागी समाज के ही लोग थे जो श्रीकांत त्यागी की पत्नी एवं उनके बच्चों से मिलने आए थे।
जिले के आला अधिकारियों पर भारी दबाव
देर शाम तक पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी सेक्टर-93 बी स्थित सोसायटी में बैठक कर रहे हैं। जिस तरह से यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन चुका है। उसके बाद पुलिस तथा प्रशासन पर मामले में कार्रवाई को लेकर दबाव बना हुआ है। वहीं मामले में केन्द्रीय नेताओं के संज्ञान में लेने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। इससे गौतम बुद्ध नगर पुलिस की किरकिरी हो रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में हैं और दिल्ली से सटे नोएडा में लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है। सूचना है कि पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह, ज्वाइंट सीपी लवकुमार, सहित कई पुलिस अधिकारी तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी सोसायटी में मौजूद हैं और बैठक कर मामले पर चर्चा कर रहे हैं।