राष्ट्रीय

पाक की एक और नापाक हरकत नाकाम : 15 अगस्‍त से पहले राजौरी के परगल में एक और उरी जैसी साजिश को जवानों ने किया विफल, 2 आतंकवादियों को मार गिराया, 3 जवान भी हुए शहीद

Another nefarious act of Pakistan failed: Before 15th August, another Uri-like conspiracy was foiled by the soldiers in Rajouri's Pargal, 3 terrorists were killed, 3 soldiers were also martyred.

Panchayat24 : जम्‍मु कश्‍मीर में पहले पाकिस्‍तान परस्‍त आतंकवादियों की नापाक हरकतों को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। आतंकवादी 15 अगस्‍त से ठीक पहले राजौरी के परगल में एक और उरी जैसे हमले को आत्‍मघाती दस्‍ते के माध्‍यम से अंजाम देना चाहते थे। भारतीय सेना के सजग जवानों ने आतंकवादिया के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो आतंकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 3 जाबांज जवान भी शहीद हो गए। यह मुठभेड उस समय शुरू हुई जब आतंकवादी राजौरी से 25 किमी दूर स्थित परगल आर्मी कैंप में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

बता दें कि एक बीते बुधवार को भारतीय सेना ने जम्‍मु कश्‍मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में लश्‍कर ए तैयबा के 3 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इन आतंकवादियों में कश्‍मीर में बेगुनाहों का खून बहाने वाला लतीफ राथर भी था। इसने ही पिछले दिनों कश्‍मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट की हत्‍या की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं। अभी आर्मी को इसकी जानकारी नहीं है कि हमले में कितने आतंकवादी शामिल हैं। सेना के जवान पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्‍मु जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने बताया कि परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ को किसी ने पार करने की कोशशि की। इसी दौरान दोनों ओर से गोलियां चली है।

बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से एक नापाक हरकत करते हुए 18 सितम्‍बर 2016 को कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में स्थित भारतीय सेना के कैंप पर सुबह 5:30 बजे 4 आतंकवादियों ने उस समय हमला कर दिया था जब सेना के अधिकांश जवान नींद में थे। मीडिया के अुसार सुरक्षा में तैनात जवानों की डयूटी बदली जा रही थी। मौका पाकर आतंकवादियों ने ग्रेनेट तथा घातक हथियारों से आर्मी कैंप पर हमला किया था। इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। भारतीय जवानों ने भी आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए चारों आतंकवादियों को मार गिराया था। इसी घटना के जवाब में भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्‍मीर में घुसकर सर्जिकल स्‍ट्राइक करते हुए पाक परस्‍त 40 आतंकवादियों को मार गिराया था।

Related Articles

Back to top button