मामा की रिटायरमेंट पार्टी में भांजे ने कर दिया ऐसा कांड कि जिंदगी भर नहीं भूल सकेगा मामा का परिवार, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Nephew created such a scandal in uncle's retirement party that uncle's family will not be able to forget for the rest of their life, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : मामा की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने पहुंचे भांजे ने मामला के बेटे पर गोली चला दी। गंभीर हालत में पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं हत्यारोपी अपने साथियों संग बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। मृतक की पत्नी ने दो दिन पूर्व ही एक बेटी को जन्म दिया है। वह अभी अस्पताल में ही भर्ती है। मामला पलवल जिले के होड़ल का है।
क्या है पूरा मामला ?
रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के पलवल जिले के होड़ल स्थित रोहता पट्टी निवासी प्रकाश चंद फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। बीती 29 फरवरी को वह नौकरी से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के उपल्क्ष में एक उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में सभी परिचित एवं रिश्तेदार शामिल हुए थे। दोपहर को ही कार्यक्रम संपन्न हो गया था जिसके बाद सभी लोग अपने घर लौट गए थे। कार्यक्रम में प्रकाश चंद की बहन का बेटा प्रदीप भी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा था। वह मामा के घर पर रूक गया था। वह छत पर बने प्रकाश चंद के बेटे रंजीत के कमरे में अपने साथियों संग ठहरा हुआ था। देर रात लगभग 11:30 बजे प्रदीप और उसके साथियों से खाना खाने को कहा तो उन्होंने कुछ देर में नीचे आने को कहा। कुछ देर बाद कमरे से तेज आवाजे आने लगी। आवाज सुनकर घर पर मौजूद सभी लोग छत की ओर दौड़े। प्रकाश चंद के छोटे बेटे जगबीर के अनुसार कमरे में पहुंचकर देखा तो रंजीत के ऊपर प्रदीप और उसके साथियों ने हथियार ताने हुए थे। इसी बीच कहासुनी में गोली चल गई। गोली रंजीत को लगी जिससे वह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।