घर से पड़ोसियों को बदबू आने पर पता चला कि एक ही घर के 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जानिए क्या है पूरा मामला ?
The neighbors came to know that 6 people of the same house had died after smelling the smell from the house, know what is the whole matter?
Panchayat 24 : एक घर में कुछ दिनों से हलचल नहीं हो रही थी। अचानक घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस उस घर पर पहुंची। घर पर कोई नहीं था। अंदर से तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। जमीन पर 3 महिलाओं सहित 6 लोगों के शव पड़े हुए थे। शवों की गली हुई हालत को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी की मौत को कई दिन हो चुके हैं। एसएसएल टीम ने मौके से घटनास्थल से साक्ष्य एवं नमूने एकत्रित किए।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हालांकि प्रथम दृटया पुलिस मामले को आत्महत्या का मान रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। मामला जम्मु के तवी विहार के सिद्धड़ा क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मु के तवी विहार स्थित सिद्धड़ा में नूर उल हबीब का मकान है। इस मकान की देखरेख सकीना तथा उसका परिवार करता है। नूर उल हबीब मूलरू से श्रीनगर का रहने वाला है, जबकि सकीना का परिवार डोडा का रहने वाला है। इस मकान के अगले हिस्से में नूर अल हबीब तथा पिछले हिस्से में सकीना, उसका बेटा जफर सलीम और दो बेटियां रूबीना बानो, नसीमा अख्तर रहते थे। दोनों परिवार एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जाते हैं। पुलिस के अनुसार पड़ोसियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों ही परिवार के लोग दिखाई नहीं दे रहे थे। बुधवार सुबह अचानक मकान से बदबू आने पर पड़ोसी इस मकान के करीब गए तो बदबू तेज हो गई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर नूर उल हबीब, सज्जाद अहमद, सकीना बेगम, जफर रूबीना, नसीमा अख्तर मृत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए थे। पुलिस ने सभी शवों को जम्मु के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह भिजवाया। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार तेज है। लोग घटना में स्थानीय लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। वहीं पुलिस घटना को लेकर अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मामले में किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।