दादरी विधानसभा

भाजपा को हार की मायूसी से उबारेगी तिरंगा यात्रा : राष्‍ट्रवाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेने की तैयारी

Tiranga Yatra will bring BJP out of the disappointment of defeat: Preparations to infuse new energy in party workers through nationalism

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में फिर से नई ऊर्जा का संचार करने के लिए राष्‍ट्रवाद को धार देगी। इसके लिए स्‍वतंत्रता दिवस से पूर्व पार्टी तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इस अभियान के माध्‍यम से पार्टी अधिक से अधिक घरों तक पहुंचकर लोगों को पार्टी का संदेश पहुंचने का प्रयास करेगी। इस दौरान पार्टी कई कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी।

दरअसल,  लोकसभा 2024 में भारतीय जनता पार्टी को आशानुरूप सफलता नहीं मिली है। विशेष तौर पर उत्‍तर प्रदेश में मिले परिणामों से निराशा ही हाथ लगी है। इन चुनाव परिणामों से पार्टी के राष्‍ट्रवाद एवं हिन्‍दुत्‍व के एजेंडे पर भी सवाल उठे थे। लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व द्वारा की गई हार की समीक्षा में जो बातें निकलकर सामने आई है उनसे स्‍पष्‍ट हो गया है कि भाजपा के उत्‍तर प्रदेश एवं अन्‍य राज्‍यों में हार के लिए कई कारण जिम्‍मेवार हैं। समीक्षा में राष्‍ट्रवाद एवं हिन्‍दुत्‍व के मुद्दे को क्‍लीन चिट मिली। ऐसे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व पार्टी कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के बाद उभरे नकारात्‍मक भाव और मायूसी से उबारने के लिए राष्‍ट्रवाद को नए सिरे से धार देने में जुट गई है। युवाओं को विशेष तौर पर राष्‍ट्रवाद की मु‍हिम में शामिल किया जाएगा। भाजपा इस की शुरूआत तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा अभियान से करने जा रही है।

इस संबंध में बीते वीरवार को गौतम बुद्ध नगर भाजपा के जिला कार्यालय पर पार्टी के पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष सतेन्‍द्र सिंह सिसौदिया ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि भाजपा हर वर्ष की तरह देश की एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए इस वर्ष भी हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा की शुरूआत करेगी। इस अभियान में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। इस अभियान में विशेष रूप से 12, 13 और 14 अगस्‍त को स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्‍यार्पण किया जाएगास। 15 अगस्‍त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा। वहीं, हर विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा 13, 14 और 15 अगस्‍त को ट्रेफिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि देश को स्‍वतंत्रता का सुखद अनुभव से पूर्व देश के बंटवारे की असहनीय पीडा भी सहन करनी पड़ी है। हर साल 15 अगस्‍त पर स्‍वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्‍त को देश के विभाजन की पीड़ा का अहसास भी होता है। 14 अगस्‍त को देश के बंटवारे का दर्द बयां करने के लिए विभाजन विभिषिका स्‍मृति पर संगोष्‍ठी का आयोजन और मौन जुलूस भी निकाला जाएगा।

भाजपा जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी ने हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए युवा मोर्च, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा सहित सभी प्रकोष्‍ठों को जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। गांवों और सेक्‍टरों में सेयोजकों और बूथ प्रभारियों सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मण्‍डल स्‍तर पर योजनाबद्ध तरीके से तिरंगा वितरण का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर हर घर तिरंगा संयोजक योगेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवओम शर्मा, युवा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप, दादरी ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, सुनील भाटी, राहुल पंडित, गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अमित पंडित, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर, रजनी तोमर, पंकज रावल, सचिन शर्मा, वरुण धवन, इन्द्र नागर, विजय रावल, इंदरजीत टाइगर, महेश शर्मा, मनोज भाटी, संजय भाटी, विचित्र तोमर, विकाश चौधरी और पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्‍यक्ष रवि जिंदल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button