ग्रेटर नोएडा में तीन लोगों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम, जानिए क्या है पूरा मामला ?
There was chaos in Greater Noida due to the tragic death of three people, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में तीन लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने तीनों पीडितों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मामला ईकोटेक-वन कोतवाली का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईकोटेक-वन कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोफोर्ज कम्पनी से सोमवार शाम को पीआरवी को कॉल आई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक शर्मा के कोफोर्स के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में तीन व्यक्ति डूब गए हैं। तुरन्त ही फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रीटमेंट प्लांट से तीनों लोगों को बाहर निकाला। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहित निवासी दनकौर, हरिगोविंद निवासी कानपुर देहा और अंकित निवासी मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे। इनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर चल रहती है। पुलिस के अनुसार मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी अशोक शर्मा के अनुसार कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की देखरेख की जिम्मेवारी किसी अन्य एजेंसी की थी। तीीनों इसी कंपनी के लिए काम करते थे।