उत्तर प्रदेश

स्‍वामी प्रसाद मौर्यऔर बेटी संघमित्रा की होगी गिरफ्तारी ! जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Swami Prasad Maurya and daughter Sanghamitra will be arrested! Learn about the case in detail ?

Panchayat 24 : समाजवादी पार्टी छोड़कर अलग हुए राष्‍ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष स्‍वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य की गिरफ्तारी हो सकती है। लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा सहित पांच लोगों खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। सभी पर धोखाधड़ी, मारपीट, धमकाने, मारपीट करने और अपराधिक साजिश रचने का आरोप है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि आरोपी कोर्ट में आने से बच रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाता है। मामले में अगली सुनवाई आगामी 16 अप्रैल को होगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में स्‍वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ दीपक स्‍वर्णकार नामक एक व्‍यक्ति ने परिवाद दायर किया है। दीपक का आरोप है कि संघमित्रा मौर्य और वह साल 2016 से लिव इन में रह रहे थे। स्‍वामी प्रसाद मौर्य एवं संघमित्रा ने उसको बताया था कि संघमित्रा का पूर्व की शादी से तलाक हो चुका है। इस बात पर विश्‍वास करके दीपक ने उसके घर पर 3 जनवरी 2019 को शादी कर ली। मई 2019 के लोकसभा चुनाव में संघमित्रा ने शपथ पत्र देकर खुद को अविवाहित बताया था। दीपक के अनुसार संघमित्रा का मई 2021 को तलाक हुआ था। इसके बाद उसने संघमित्रा से विधि विधान से शादी करने के लिए कहा जिसके बाद उसके ऊपर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सहयोगियों से अलग अलग स्‍थानों पर हमला कराया। मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य, संघमित्र मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ला उर्फ़ चिंटू तथा रितिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

टिकट कटने का छलकर दर्द मंच पर भावुक हुई संघमित्रा

बता दें कि दो दिन पूर्व बदायूं से भारतीय जनता पार्टी ने संघमित्रा का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्‍य को पार्टी उम्‍मीदवार बनाया है। दो दिन पूर्व उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पार्टी ने पार्टी उम्‍मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। मंच पर माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी उनके बगल में बैठी हुई थी। मंच पर उनके भवुक होने गई। उनकी आंखों से आंसु निकल आएफ आंसु छिपाने के लिए उन्‍होंने दोनों हाथों से चेहरा छिपाने का प्रयास किया। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में उन्‍होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके आंसु टिकट कटने से नहीं, बल्कि गुलाब देवी द्वारा दशरथ की कहानी सुनने से निकले हैं। बता दें कि संघ मित्रा मौर्य के पिता ने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। वह योगी आदित्‍यनाथ की पहली सरकार में मंत्री भी रहे थे। वहीं, उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य को भाजपा ने बदायूं से लोकसभा चुनाव लड़ाया था। वह चुनाव जीत गई थी। लेकिन 2022 विधानसभा से पूर्व उन्‍होंने भाजपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया था। माजा जा रहा था कि उनकी बेटी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती है। लेकिन संघमित्रा ने भाजपा नहीं छोड़ी। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में रहते हुए उन्‍होंने हिन्‍दू एवं सनातन विरोध में खूब बयान दिए। माना जा रहा है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बयानबाजी को भी संघमित्रा मौर्य के भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने का कारण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button