खुलासा : इंदौर अग्निकांड का आरोपी निकला सिरफिरा आशिक, एकतरफा प्यार ने ले ली 7 लोगों की जान
Revealed: The accused of Indore fire incident turned out to be a mad lover, one-sided love took the lives of 7 people
Panchayat 24 : शहर की स्वर्णबाग कॉलोनी स्थित तीन मंजिला इमारत में लगी आग के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। यह आग एक युवती से एकतरफा प्यार में एक युवक ने लगाई थी। आरोपी युवक क पहचान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटैज के आधार पर की है। बताया जा रहा है कि एक सीसीटीवी फुटैज में आरोपी इमारत के सीसीटीवी केमरा और बिजली के मीटर से भी छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवती से एकतरफा प्रेम के चलते युवक ने उसकी स्कूटी में आग लगाई थी, जिस कारण पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई और सात मासूम लोगों की जान चली गई। आरोपी की युवती से रूपयों को लेकर विवाद भी हुआ था। प्यार में ठुकराए जाने के कारण आरेापी ने युवती से बदला लेने के लिए इस भयानक साजिश को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस और प्रशासन के लोगों को इस घटना के पीछे शुरू से ही किसी षडयंत्र की आशंका प्रतीत हो रही थी। शायद इसी लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी इस घटना को हादया और षड़यंत्र दोनों ही बिन्दुओं से जांच करने की बात कह रहे थे।
दरअसल, इंदौर के स्वर्णबाग कॉलोनी में शुक्रवार तड़के तीनमंजिला इमारत में आग लग गई थी। शुरूआत में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा था। इस अग्रिकांड में दो महिलाओं समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। कुछ लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की हजांच में जुटी पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत लगे। इनमें सीसीटीवी फुटेज एवं डीवीआर लगे। पुलिस, बिजली कंपनी, फॉरेंसिक टीम ने इन सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो यह सनसनीखेज खुलासा सामने आया एक सीसीटीवी फुटेज में लगभग 3 बजे सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो इमारत में ही खड़ी एक स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। आग लगाने के बाद यह युवक वहां से भागता हुआ भी दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद यह युवक एक बार फिर से सीसीटीवी फुटेज में इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दिया। फिर से इसी इमारत में आता दिखाई देता है। इसके बाद वह इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे और बिजली के मीटर से छेड़छाड़ करता है। कुछ देर बाद वह वापस लौट जाता है।
कौन है आरोपी युवक ?

पुलिस ने बताया कि आग लगाने वाले आरोपी युवक का नाम संजय उर्फ शुभम दीक्षित है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है। वह सालभर पहले ही इंदौर आया था। इसी अग्निकांड़ का शिकर हुई इमारत में ही आरोपी लगभग 6 महीने पहले किराए पर रहा था। आरोपी इसी बिल्डिंग में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता है, लेकिन उस युवती की शादी किसी अन्य स्थान पर तय हो गई थी। आरेापी उसी युवती से शादी करना चाहता था। इसी बात लेकर दोनों में विवाद हुआ था। यह बात भी साााामआई है कि आरोपी और युवती के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर भी विवाद हुआ था।
क्या कहते है इंदौर के पुलिस कमिश्नर
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि शनिवार तड़के हुए भीषण अग्निकांड में सात लोगों की जान चली गई थी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को देखा। जांच में पता चला कि एक युवक ने स्कूटी में आग लगाई जिसने बाद में भीषण रूप धारण कर लिया। आरोपी युवक का नाम संजय उर्फ शुभम दीक्षित है। युवक का युवती से पहले भी विवाद हो चुका है जिस वजह से युवक ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हमारी टीमें प्रयास कर रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख मुआवजा
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने टविट में लिखा है कि इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। मैने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजों को 4-4 लाख रूपये दिए जाएंगे।