नोएडा जोन

नोएडा ग्रैंड ओमेक्‍स सोसायटी मामला: श्रीकांत त्‍यागी के फ्लेट पर बने अवैध कब्‍जे पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला

Noida Grand Omaxe Society case: Authority bulldozers on illegal possession of Shrikant Tyagi's flat

Panchayat 24 : नोएडा स्थित सेक्टर-93बी की ग्रेंड ओमेक्स हाऊसिंग साइटी में महिला से दुर्व्‍यवहार के मामले के मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह नोएडा प्राधिकरण की टीम सोसाइटी पहुंची और श्रीकांत त्यागी के  अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया।

प्राधिकरण की टीम ने अवैध तरीके से श्रीकांत त्‍यागी द्वारा सोसायटी में बनाई गई पार्किंग और दबंगई से कब्‍जाई गई कॉमन एरिया को अतिक्रमण मुक्‍त किया। सोमवार सुबह ही प्राधिकरण की टीम एक जेसीबी और मजदूरों के साथ सोसायटी पहुंच गई थी। मजदूरों के हाथों में फावड़ा, कुदाल तथा अन्‍य औजार भी थे। बता दें कि देर रात मामले में स्‍थानीय सांसद द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्‍य सचिव स्‍तर के अधिकारी से नोएडा पुलिस की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्‍प मच गया था। इसके बाद से ही पुलिस मामले में त्‍वरित कार्रवाई के मूड में दिख रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नोएडा स्थित सेक्‍टर-93 बी की ग्रैंड ओमेक्स हाऊसिंग सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी का शुक्रवार को सोसायटी के कॉमन एरिया पर अवैध रूप से कब्‍जा करके पौधे लगाने को लेकर एक महिला से विवाद हो गया था। महिला श्रीकांत त्‍यागी की दबंगई का विरोध कर रही थी।

इस दौरान आरोपी श्रीकांत त्‍यागी ने महिला से दुर्व्‍यवहार करते हुए उसके पति पर भी जातिसूचक शब्‍दों का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्‍त महिला से हाथापाई भी की। पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। मामला मीडिया में आने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।

आरोपी को बख्‍शा नहीं जाएगा : डिप्‍टी सीएम

इस प्रकरण में उत्‍तर प्रदेश के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि मुख्‍यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्‍होंने कहा है कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून तोड़ने नहीं दिया जाएगा। कानून तोड़ने वालों के खिला। सख्‍ती बरती जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button