अन्य राज्य

आकाशीय बिजली ने ले ली पांच महिलाओं की जान, 6 महिलाएं हुई घायल, गांव में मचा गया कोहराम

Lightning took the lives of five women, 6 women were injured, there was chaos in the village

Panchayat24 : आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं की मौत हेा गई। घटना में 6 महिलाएं घायल भी हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामला छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिंघोडा थाना क्षेत्र के घाटकछार गांव में घटी।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपेार्ट के अनुसार शुक्रवार दोपहर को महासमुंद जिले के घाटकछार गांव में 11 महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई। सभी लोग बारिश में भी खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गिर गई। खेत में काम कर रहे सभी 11 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना में किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला। दर्दनाक हादसे में जमोवती, बसंती नाग, नोहर मति, लक्ष्मी यादव और जानकी की मौत हो गई। जबकि तपस्विनी, शशि मुझी, गीतांजलि, पुन्नी, पंकजनी और पार्वती मालिक गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस तथा प्रशासन ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक महासमुंद जिले में 60 लोगों और 19 मवेशियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button