दादरी विधानसभा

जानिए किस गांव के युवाओं को मिला स्‍टेडियम का तोहफा, मिलेगा हुनर निखारने का मौका

Know which village's youth got the gift of the stadium, will get a chance to hone their skills

Panchayat 24 : कहते है युवा शक्ति किसी भी समाज और देश का आधार होती है। इसकी तुलना शैलाब से की जाती है । जो समाज शैलाब की शक्ति हो अनुभव करके उसे दिशा देते है। उसका सदुपयोग करने की तैयारी करते है। वह इससे ऊर्जा बनाते है। सिचाई के साधन बनाते है। जो समाज इस शैलाब की अनदेखी करता है वह एक दिन बर्बादी के मुहाने पर पहुंच जाते हैं । इसे अनुभव करते हुए कई गांवों में युवाओं के भविष्‍य को संवारने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई गांवों में पुस्‍तालयों का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रयास से बदलाव भी स्‍पष्‍ट दिखाई दे रहा है । इसी कड़ी में चिटैहरा गांव में भी नई पहल हुई है। युवाओं को खेलने और अपनी प्रतिभा निखारने के लिए गांव में स्‍टेडियम का शिलान्‍याश किया गया है। गांव में स्‍टेडियम के शिलान्‍यास से  युवाओं में हर्ष का माहौल है ।

चिटेहरा गांव में स्‍टेडियम के शिलान्‍यास के दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ग्रामीणों को सम्‍बोधित करते हुए।

दरअसल, चिटेहरा और आसपास के गांवों में अलग-अलग खेलों में कई बड़े नाम उभर कर सामने आए हैं । लेकिन समय बीतने के साथ ही गांव के युवाओं का खेलों से मोहभंग होने लगा। इसके पीछे एक बड़ा कारण युवाओं का सही मार्गदर्शन नहीं होना और गांव में युवाओं के खेलने की समुचित व्‍यवस्‍था का नहीं नहीं होना रहा है। कई बार कई बार सक्षम अधिकारियोंऔर अलग अलग मंचों पर गांव में स्‍टेडियम के निर्माण की मांग उठाई  गई, किन हर बार निराशा ही हाथ लगी। साल 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। दादरी विधानसभा से भाजपा के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने चिटेहरा गांव में स्‍टेडियम निर्माण का वायदा किया। उन्‍होंंने प्रयास कर दादरी नगरपालिका की डंपिंग ग्राउंड के लिए चिन्हित जमीन पर स्‍टेडियम को मंजूरी दिलाई । यह जमीन चिटेहरा गांव के माजरे में स्थित है । गुरूवार को विधायक तेजपाल सिंह नागर ने स्‍टेडियम का शिलान्‍यास किया । उन्‍होंने बताया कि‍ यह स्‍टेडियम 24 बीघा जमीन पर निर्मित होगा। उन्‍होंने कहा कि चिटेहरा और आसपास के गांवों में कोई स्‍टेडियम नहीं है । युवाओं को अपनी प्रतिभा निखाने के लिए इस क्षेत्र मेंं एक आधुनिक सुविधाओं से लैस एक स्‍टेडियम की अत्‍यन्‍त आवश्‍यकता है। यह स्‍टेडियम दादरी के करीब होगा। ऐसे में इसका लाभ दादरी नगर के युवओं को भी मिलेगा। इससे स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में समाज और देश का नाम रोशन करेंगे । विधायक ने कहा कि स्‍टेडियम निर्माण के‍ लिए 85 लाख रूपये मंजूर हुए है। उन्‍होंने का कि आगामवी भविष्‍य में यदि अधिक धनराशि की आवश्‍यकता होगी तो शासन से मुहैया कराई जाएगी । इस मौके पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुभाष भाटी, संजय भाटी, ईश्‍वर भाटी, प्रधान पति मनीष भाटी, सैंकी भाटी, महेन्‍द्र भाटी, संजीव भाटी, नीरज प्रधान सहित गांव के कई गणमान्‍य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button