ग्रेटर नोएडा जोन

साल 2018 में मुकदमें की जांच में लापरवाही बरतने पर तत्‍कालीन थाना प्रभारी और एसएसआई पर मुकदमा दर्ज

In the year 2018, a case was registered against the then station in-charge and SSI for negligence in the investigation of the case.

Panchayat 24 : साल 2018 में सूरजपुर थाने पर तैनात थाना प्रभारी और एसएसआई के खिलाफ जांच में लापरवाही बरते जाने के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला जांच के बाद सीबीसीआईडी ने दर्ज कराया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला बदायूं का रहने वाला एक परिवार मकौड़ा गांव में जमीन ठेके पर लेकर खेतीबाड़ी करते थे। परिवार में एक लड़की भी थी। एक दिन लड़की ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली। पिता ने पास के ही खेत पर रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ बेटी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामला सूरजपुर पुर थाना क्षेत्र का था। तत्‍तकालीन थाना प्रभारी मुनीष चौहान थे। मामले की जांच एसएसआई दिलीप सिंह को सौंपी गई। दिलीप सिंह ने जांच के बाद आरोपों को झूठा पाया। इस दौरान दो सीओ ने भी मामले की जांच की थी। बाद में पीडित पिता ने मानवाधिकार आयोग में मामले की शिकायत की। सुनवाई के बाद मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई। सीबीसीआईडी ने जांच में तत्‍तकालीन थाना प्रभारी मुनीष चौहान और जांच अधिकारी दिलीप सिंह को जांच में लापरवाही बरतने का दोषी पाया। इसके बाद सीबीसीआईआडी ने सूरजपुर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button