ग्रेटर नोएडा जोन

पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार चेन स्‍नेचर घायल, साथी फरार

Bike rider chain snatcher injured in police encounter, partner absconding

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बाइक सवार चेन स्‍नेचरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया। वहीं, पकड़े गए आरोपी का एक साथी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 130 मीटर सड़क के सर्विस रोड़ स्थित मिक्‍शन गोलचक्‍कर के पास पुलिस क्षेत्र में गश्‍त एवं वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्‍हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस से खुद को घिरा पाकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। आरोपी की पहचान जिला गाजियाबाद के मकरेडा गांव निवासी सुरजीत उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। जबकि उसकी के गांव का उसका साथी सोनू फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से एक बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस सहित तीन सोने की चेन भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाते थे।

Related Articles

Back to top button