अन्य राज्य

उदयपुर में आईएसआईएस स्‍टाइल में गला रेतकर दर्जी की हत्‍या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Tailor murdered in ISIS style in Udaipur, both accused arrested

Panchayat 24 : उदयपुर में मंगलवार को दिन दहाड़े दो लोगों ने एक दर्जी की दुकान में घुसकर उसकी नृसंस तरीके से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्‍या कर दी। आरोपियों ने आईएसआईएस स्‍टाइल में पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। इतना ही नहीं पूरे घटनाक्रम की जिम्‍मेवारी लेते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी जारी कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों इस घटना को नुपुर शर्मा के पक्ष के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्‍ट के विरोध में अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के नाम रियाज मोहम्‍मद और गौस मोहम्‍मद बताए जा रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, पिछले दिनों प्रोफेट मोहम्‍मद पर नुपुर शर्मा के बयान के बाद देश भर में जमकर बवाल हुआ था। नुपुर शर्मा के पक्ष और विपक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी की जा रही थी।

इसी कड़ी में उदयपुर के गोवर्धन विलास क्षेत्र के रहने वाले कन्‍हैया लाल (40) दर्जी की दुकान चलाते हैं। लगभग 10 दिन पूर्व उन्‍होंने नुपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पोस्‍ट कन्‍हैया लाल के नाबालिग बेटे ने किया था। इस पोस्‍ट को लेकर कट्टटरपं‍थियों ने मंगलवार को नृसंस हत्‍याकांड को अंजाम दे दिया।

कपड़े सिलवाने के लिए दुकान में घुसे
कन्हैयालाल की धानमंडी में दर्जी की दुकान चलाता था। मंगलवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी बाइक सवार 2 मुस्लिम युवक कपड़ा सिलवाने के लिए वहां पहुंचे। सारे षड़यंत्र से अंजान कन्‍हैया लाल उनका कपड़े का नाप लेने लगा तभी दोनों ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। कन्‍हैयालाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी वहां से बड़े आराम से फरार हो गए। शव काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एसपी से फोन पर घटना के बारे में जानकारी ली।

24 घंंटों के लिए इंटरनेट बंद, 6 क्षेत्रों के बाजार बंद
घटना के बाद राजस्‍थान प्रदेश में साम्‍प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के पूरे प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वारदात के विरोध में हाथीपोल, घंटाघर, अश्वनी बाजार, देहली गेट और मालदास स्ट्रीट का बाजार बंद है। पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है।

17 जून को वीडियो बनाकर दी थी सिर कलम करने की धमकी

हत्‍यारोपी रियाज मोहम्‍मद ने अपने गुस्‍से का इजहार एक वीडियो में किया था। इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया था। वीडियो में उसने कहा था कि वह कन्‍हैया लाल के सिर को तन से जुदा कर देगा। वीडियो में वह अपने एक अन्‍य साथी के साथ खतरनाक धारदार हथियारों का भी प्रदर्शन कर रहा है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा था कि कन्‍हैया का सिर कलम करने के बाद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करेगा। वीडियो में आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को भी धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी भीलवाड़ा के रहने वाले है। वर्तमान में वह उदयपुर के खंजीपीरी क्षेत्र में रह रहे थे।

पुलिस ने कन्‍हैयालाल को संभलकर रहने की सलाह दी, आरोपियों पर नहीं की कार्रवाई

उदयपुर में हुए कन्‍हैयालाल के जघन्‍य हत्‍याकांड में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, आरोपियों की ओर से लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पुलिस में शिकायत की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपियों पर त्‍वरित कार्रवाई करने के स्‍थान पर उल्‍टे कन्‍हैया को ही संभलकर रहने की सलाह दी थी। लोगों का कहना है यदि पुलिस ने गंभीरता दिखाई होती तो आरोपी जेल के अन्‍दर होते और कन्‍हैया जिंदा होता।

उदयपुर में लगाया गया कर्फ्यू

घटना के बाद उदयपुर तथा आसपास के क्षेत्र में साम्‍प्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। इसमें  घंटाघर, सूरजपोल, अंबामाता, सवीना, धानमंडी, हाथीपोल और भुपालपुरा थाना क्षेत्र शामिल हैं। पूरे राजस्‍थान में धारा 144 लगा दी गई है।

अशोक गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील, भाजपा ने बोला गहलोत सरकार पर हमला

घटना के बाद राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने टिवीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के‍ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराध की जड़ तक जांच की जाएगी। अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से भी लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहने की अपील की है। उन्‍होंने कहा यदि ऐसा करने से भाईचारा और प्रेम बना रहता है तो इसमें हर्ज क्‍या है।

मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। वहीं भाजपा नेता राजवर्धन सिंह राठौर ने अशोक गहालोत सरकार को उदयपुर की घटना के लिए सीधे सीधे जिम्‍मेवार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि करौली का आरोपी खुला घूम रहा है। टोंक में हिन्‍दुओं की गर्दन उतारने की खुली धमकी देने वाला मौलाना पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी का परिणाम है कि इस घटना के आरोपी वीडियो बनाकर लगातार घटना करने की धमकी देते रही और सरकार चुपी साधे रही।

आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी घटना की निंदा की

आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने टिवीट कर उदयपुर की घटना के लिए राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार को जिम्‍मेवार ठहराया है। उन्‍होंने टिवीट कर कहा कि इस तरह की नृसंस घटना के लिए सभय समाज में कोई स्‍थान नहीं है। हम इस घटना की कड़े शब्‍दों में निंदा करते हैं।

 

वहीं एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन औवेसी ने टिवीट कर कहा कि उदयपुर की घटना क्रूर और निंदनीय है। किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हमारी सरकार से मांग है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

 

Related Articles

Back to top button