डीएमआईसी से प्रभावित 6 राज्यों के किसान कलेक्ट्रेट कार्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन
Farmers of 6 states affected by DMIC will protest at collectorate offices
Panchayat 24 : केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण परियोजना डीएमआईसी से प्रभावित सभी 6 राज्यों के किसान आगामी 01 जुलाई को अपने जिलों के कलेक्ट्रेट कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इन राज्यों में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। इस दौरान किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे। यह बातें पल्ला गांव में चल रहे किसान अधिकार, युवा रोज़गार आंदोलन के बैनर तले पल्ला गांव में सोमवार को किसान सम्मेलन और चिन्तन शिविर के दौरान कहीं गई।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि डीएमआइसी परियोजना से प्रभावित किसान लम्बे समय से कानून संगत मांग कर रहे हैं। उनकी माग है कि किसानों को नए भूमि अधिग्रहण के अनुसार बाज़ार दर का 4 गुना मुआवजा दिया जाए। 20% प्लॉट दिए जाने तथा सभी भूमिधर और भूमिहीनों के बालिग बच्चों को रोजगार दिया जाए। किसान आबादियों को लेकर किसान भयभीत हैं। अत: आबादियों को उनके वर्तमान स्वरूप में ही छोड़ा जाए। मांगों को लेकर किसानों का धरना पल्ला गांव में पिछले साढ़े 6 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन प्रशासन ने किसानों मांगे कानून संगत होते हुए भी अभी तक पूरी नहीं की हैं। किसानों ने जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ और केंद्र सरकार से वार्ता कराकर डीएफसीसी परियोजना हेतु पूर्व में दिए गए प्रतिकर से अधिक मुआवजा और पुनर्वासन एवं रोजगार आदि की सुविधाएं दिलाए जाने की मांग प्रदेश व केंद्र सरकार से की है।
किसानसम्मेलन और चिंतन शिविर में राष्ट्रीय किसान समन्वय संगठन से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों तथा राष्ट्रीय लोक आंदोलन और अन्ना हजारे की टीम के पदाधिकारियों के साथ उक्त सभी 6 राज्यों प्रतिनिधि शामिल रहे। इस मौक़े पर आरकेएसएस के संयोजक दशरथ कुमार राजस्थान, संरक्षक मणिंद्र जैन, एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डी के शर्मा ने तथा राष्ट्रीय लोक आंदोलन के महासचिव तथा अन्ना टीम सदस्य अशोक शब्बन, विट्ठल पवार, भोपाल चौधरी, ऑल इंडिया पंचायत के महामंत्री शीतला शंकर मिश्र एवं भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश सचिव कुलदीप भाटी, जिलाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, पूर्व कमिश्नर सरजीव सिंह , पूर्व विंग कमांडर रमेश भाटी और सुरेन्द्र भाटी बढ़पुरा और सरदार भगतजी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर राजवीर सिंह ने किया।
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पहुंची प्राधिकरण की टीम
सुनील फौजी ने बताया कि इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक एवं प्रबंधक अपनी टीम के साथ पल्ला गांव में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए टीम के साथ पहुंचे। बता दें कि किसानों को अन्दोलन के चलते प्राधिकरण की महत्वकांक्षी गंगाजल परियोजना अटकी हुई है। इसको लेकर हाल ही में किसान प्रतिनिधिमण्डल और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती हुई दिखी। प्राधिकरण इसे सकारात्मक संकेत बता रहा है।