अन्य जिले

हर परिवार के पास उपलब्‍ध होगी फैमिली आईडी, हर फैमिली आईडी के न्‍यूनतम एक सदस्‍य को अवश्‍य मिलेगा रोजगार

Every family will have a family ID, at least one member of every family ID will definitely get employment

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार प्रदेश के परिवारों के लिए फैमिली आईडी तैयार करा रही है। सरकार का उद्देश्‍य है कि हर फैमिली आईडी पर न्‍यूनतम एक सदस्‍य को रोजगार अवश्‍य उपलब्‍ध कराया जाए। इसके अतिरिक्‍त फैमिली आईडी के माध्‍यम से हर वंचित परिवार और कमजोर वर्ग के लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इसके माध्‍यम से ईज ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस के लक्ष्‍य को भी हासिल किया जाएगा। यूपी में परिवारिक इकाईयों का इसी लिए डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। वीरवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक उच्‍च स्‍तरीय बैइक में फैमिली आईडी योजना की प्रोग्रेस की समीक्षा की।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रह रहे लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्‍त कर रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है। जबकि 1 लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है। व्‍यवस्‍था की जा रही है कि ऐसे परिवार भी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। एक परिवार एक पहचान योजना के अन्‍तर्गत हर परिवार को एक विशिष्‍ठ पहचन के दी जा रही है। इससे राज्‍य के हर परिवार का डेटा एकत्रित होगा। इस डेटा के माध्‍यम से पात्र परिवारों तक सरकारी योजनाओं को बेहतर प्रबंधन के साथ समय पर परदर्शी तरीके से पहुंचाया जा सकेगा। फैमिली आईडी के माध्‍यम से वंचित परिवारों को चिन्हित करके उन्‍हें रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराए जा सकेंगे।

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि केन्‍द्र और राज्‍य सरकार द्वारा संचालित की जा रही 76 सरकारी योजनाओंं और सेवाओं से फैमिली आईडी जोड़ा जा चुका है। शेष लाभपरक योजनाओं से इसको जल्‍द ही लिंक किया जाएगा। केन्‍द्र सरकार द्वारा संचालितसभी लाभपरक योजनाओं के डेटाबेस को परिवार कल्‍याण पास बुक और फैमिली आईडी से जोड़ने की भी बात कही गई। साथ ही डीबीटी योजनाओं और सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन एवं आधार सत्‍यापन अनिवार्य रूप से किए जाने की भी जरूरत व्‍यक्‍त की गई। इससे फैमिली आईडी का दायरा बढ़ाने मे मदद मिलेगी। साथ ही बैठक में आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार सत्‍यापन कराने के बाद फैमिली आईडी को लिंक किए जाने पर भी जोर दिया गया। मुख्‍यमंत्री ने जाति एवं आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्‍यक देरी न हो, इस बात का ध्‍यान रखने की बात कही। साथ ही इस प्रकिया का सरलीकरण करने के आदेश दिए। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर एक परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण दर्शाते हुए परिवार का पासबुक भी तैयार कराया जाए। पास-बुक और परिवार आईडी जारी करने से पूर्व परिवार के संबंध में सभी जानकारी को विधिवत सत्‍यापित किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के आपसी सहयोग की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button