पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने उठाई मांग, अग्निपथ की आड़ में हिंसा करने वाले हो सरकारी नौकरी के लिए आयोग्य घोषित
Ex-Servicemen Welfare Committee raised the demand, those who commit violence under the guise of Agneepath are declared unfit for government jobs
Panchayat24 : केन्द्र सरकार की शॉर्ट टर्म सेना भर्ती योजना अग्निपथ के नाम पर देश में हो रही हिंसा को लेकर पूर्व सैनिक भी विरोध में आ गए हैं। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग उठाई है कि जो भी लोग अग्निपथ की आड़ में देश में हिंसा और आगजनी कर रहे हैं, उन्हें भी तरह की सरकारी नौकरियों के लिए ओग्य करार दिया जाए। केवल कानून का पालन करने वालों को ही सरकारी नौकरी में लिया जाए। समिति ने इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की प्रसंशा भी की।
दरअसल, पुलिस ने अग्निपथ योजना को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए रविवार को पूर्व सैनिकों के साथ एक बैठक की। बैठक में अग्निपथ योजना को लेकर वार्तालाप की गई। थाना जेवर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एडीसीपी विशाल पांडे को बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न की गई परिस्थितियों से निबटने मे पुलिस द्वारा बहुत सूझबूझ तथा संयम का परिचय दिया है। इसके कारण ही प्रदेश में कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस अधिकारियों ने बैठक में प्रतिनिधियों से कहा कि आप अग्निपथ योजना के लाभ व उपयोगिता के बारे में अपने आसपास रहने वाले युवाओं को बताये। वह किसी के बहकावे में आकर गलत कदम उठाने के बचे। उपद्रवियों द्वारा फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह नुकसानदेह है। असामाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना किए जाने पर तुरन्त पुलिस से सम्पर्क करें। सोशल मीडिया पर भी पुलिस कड़ी नजर रखी जा रही है।