जम्मु-कश्मीर में घायल हुए गौतम बुद्ध नगर के श्रद्धालुओं को लाने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम जम्मु रवाना, जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
आतंकवादी घटना का शिकार हुए श्रद्धालुओं को लाने के लिए गौतम बुद्ध नगर से टीम रवाना, कंट्रोल रूम स्थापित

Panchayat 24 : जम्मु कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले में 10 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं 33 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनका अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इन घायलों में गौतम बुद्ध नगर के कुछ श्रद्धालु भी शामिल हैं। जिलाधिकारी मुनीष कुमार वर्मा ने इनके समुचित उपचार एवं जम्मु से गौतम बुद्ध नगर लाने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर भेज दिया है। वहीं, आतंवादी घटना का शिकार हुए लोगों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूप स्थापित किया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जम्मु-कश्मीर के रियासी में शिव खोड़ी से महादेव के दर्शन करके लौट रही 53 सीट वाली बस में श्रद्धालुओं सवार थे। बस शिवखोडी से कटरा वापस लौट रही थी। रास्ते में आतंकवादियों ने घात लगाकर आधुनिक हथियारों से बस पर हमला कर दिया। बस अनियंत्रित होकर दो सौ फीट गहरी खाई में गिर गई। आतंकवादी घटना का शिकार हुए श्रद्धालुओं में उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान के श्रद्धालु शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को एक कायराना हरकत कहा है। मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित कुलेसरा में रहने वलाी देवरानी एवं जेठानी लक्ष्मी एवं मीरा सहित एक युवक भी इस घटना का शिकार हुआ है। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं न्यायिक अतुल भारद्वाज ने बताया कि अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर उत्तर प्रदेश के नागरिकों के उपचार एवं सकुशल वापस लाने के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी से इस संबंध में उनके दूरभाष नंबर 9103778282 से संपर्क किया जा सकता है। वहीं, गौतमबुद्धनगर मुख्यालय में जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (कन्ट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। दूरभाष नंबर 0120-2978231, 0120-2978232 एवं 0120-2978233 है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।