दादरी विधानसभा

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर को विधानसभा में मिली बड़ी जिम्‍मेवारी, अहम समिति का बनाया गया सदस्‍य ?

Dadri MLA Tejpal Singh Nagar gets big responsibility in the Assembly, made a member of an important committee?

Panchayat 24 : दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर को उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में बड़ी जिम्‍मेवारी मिली है। उन्‍हें विधानसभा की लोक लेखा समिति का सदस्‍य बनाया गया है। विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने उन्‍हें समिति का सदस्‍य नामित किया है। बता दें कि हाल ही में तेजपाल सिंह नागर को उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ निधि प्रबंधन समिति वित्तीय वर्ष 2024-25 में सदस्य नियुक्त किया गया है। तेजपाल सिंह नागर ने स्‍वंंय इसकी जानकारी अपने टवीटर (एक्‍स) पर पोस्‍ट करके दी है।

इन्‍हें भी बनाया गया है समिति का सदस्‍य 

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर सहित कुल आठ सदस्‍य शामिल हैं। इनमें मैनपुरी से राम नरेश अग्निहोत्री, अलीगढ़ से अमित पाराशर, अयोध्‍या से रामचन्‍द्र यादव, लखनऊ से डाॅ नीरज बोरा, बरेली से प्रो श्‍याम बिहारी लाल, वाराणसी से सौरभ श्रीवास्‍तव और गोरखपुर से फतेह बहादुर सिंह का नाम शामिल हैं।

समिति के अहम कार्य 

लोक लेखा समिति का कार्य प्रमुख रूप से सरकारी एवं गैर सरकारी खर्चों की जांच करना है। इनमें राज्‍य सरकार के वार्षिक वित्‍त लेखे और लेखा विवरण, सरकार के खर्चों के लिए राज्‍य विधानमण्‍डल द्वारा दी गई धनराशि का विनियोजन करना, राज्य निगमों, कंपनियों, स्वायत्त निकायों, व्यापार और विनिर्माण योजनाओं, प्रतिष्ठानों, और परियोजनाओं के लेखा विवर एवं सार्वजनिक उपक्रमों की स्वायत्तता और दक्षता की जांच करना आदि कार्य शामिल हैं। 

समर्थकों में खुशी की लहर

दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर को लोक लेखा समिति का सदस्‍य बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है। समर्थक उन्‍हें बधाई दे रहे हैं। दादरी विधायक को लगातार दो समितियों का सदस्‍य बनाए जाने से सरकार का उनके ऊपर बढ़ते विश्‍वास को प्रदर्शित करता है। बता दें कि लोक लेखा समिति विधानसभा की अहम समितियों में से एक है।

Related Articles

Back to top button