ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण : 130 मीटर रोड़ पर हरियाली को लेकर सीईओ नाराज,शीघ्र सुधार करने के दिए निर्देश

उच्च गुणवत्ता वाले अधिकारी: 130 मीटर रोड़ पर आचरण को संशोधित करने के बाद, ऐसा करने के लिए सख्त हिदायत दी जाती है

Panchayat24: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्‍द्र सिंह लगातार कार्य की गुणवत्‍ता में सुधार को लेकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके बावजूद कर्मचारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। इसके चलते सीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, नोएडा ग्रेटर और नोएडा को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड पर हरियाली का रखरखाव ठीक न होने पर प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्‍होंंने इसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ ने स्‍वंय से साइनेज बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मंगलवार को जन विश्वास दिवस के दौरान एक प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सीईओ सुरेन्‍द्र सिंह ने कहा कि 130 मीटर रोड के किनारे झाड़ियां उगी हुई हैं। उनकी तत्काल कटाई की जाए। पेड़ों को एक कतार में लगाया जाए। जहां पर खाली जगह है, वहां पौधे रोपित किए जाएं। 130 मीटर रोड की विस्‍तृत योजना बना कर हरियाली को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाए। सीईओ ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जिन चौराहों पर लोगों ने खुद से साइनेज बोर्ड लगा लिए हैं, प्राधिकरण उन्हें शीघ्र हटाएं। अगर किसी सार्वजनिक जगह का नामकरण हो चुका है, तो वहां प्राधिकरण खुद से बोर्ड लगाएगा। किसी और का बोर्ड लगा है, तो उसे हटाया जाएगा। मॉर्टगेज परमिशन देने में समय से अधिक वक्त लगने पर सीओ ने संपत्ति विभाग से नाराजगी जताई और तत्काल मोर्टगेज परमिशन जारी करने के निर्देश दिए। किसानों के 5 या 6 प्रतिशत आबादी के प्लॉट को शीघ्र घोषित कर आमंत्रित करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के सीईओ ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पूर्व सैनिकों की तैनाती कर टास्क फोर्स के गठन का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश दिए। जन विश्वास दिवस में 150 से अधिक शिकायतों पर सुनवाई की गई। इस दौरान प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा , जीएम प्रॉपर्टी आरके देव, डीजीएम सलिल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना, कपिल सिंह व चेतराम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button