ग्रेटर नोएडा जोन

गौर सिटी के स्‍टेडिय में 700 लोगों ने एक साथ किया योग

700 people did yoga together in Gaur City Stadium

Panchayat24 : देश भर में योग दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित गौर सिटी स्‍टेडियम में भी लोगों ने उत्‍साह के साथ योग में हिस्‍सा लिया। लगभग 700 लोगों ने यहां एक साथ योगाभ्‍यास किया।

गौर सिटी योग वोलिएंटर्स टीम की सदस्‍य अनीता प्रजापति ने बताया कि यहां साल 2016 से योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना काल में लोगों ने ऑनलाइन ही योग किया था। हर साल योग में लोगों की रूचि बढ़ रही है। अमरजीत सिंह राठोर ने बताया कि योग के प्रति लोगों के मन में भारी उत्‍साह देखने को मिला है।प्रीत भार्गव और सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात में योगाचार्य नेहा वशिष्ट ने सबको योग अभ्यास करवाया। योग की सही विधियों से लोगों को परिचित कराया। योग प्रोटॉल को फॉलो करते हुए योग गुरु विशेष ने योग सत्र का समापन कराया। योग दिवस पर अन्य शारारिक क्रियाएं भी कराई गई। इनमें जुम्बा,सूर्यनमस्कार कॉम्पिटिशन,न्यूट्रिशन की जानकारी और फ्री हेल्थ कैम्प आदि। इस मौके पर फ्री टीशर्ट वितर भी किया गया। कार्यक्रम में मार्ट 60 से अंकित, एक्स्प्लोर फ़िटनेस से छवि, जुम्बा ट्रेनर रेखा, न्यूट्रिशन वसीमा, एस.आर.एस की हेल्थ टीम, सरोज शर्मा, शक्ति रंजन, मुकेश, ज्ञानेश, मनीष, राम मूर्ति, राघव, राकेश, ऋतु, सचिन, गौर से विनीत, रचित आदि बहुत से लोगो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button