ग्रेटर नोएडा जोन

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का महिला सदस्‍य सहित 3 गिरफ्तातार

3 arrested including female member of online fraud gang

Panchayat24 : पुलिस ने कॉल कर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है। पुलिस ने गिरोह की एक महिला सदस्‍य सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्‍जे से 49 हजार की नकदी, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दस्‍तावेज और 3 मोाबइल बरामद किए हैं। मामला बिसरख का थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसर ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित पंचशील ग्रीन सोसायटी में रहने वाले सतेन्‍द्र कुमार के मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया। बात करने पर पता चला कि यह कोई रांग नम्‍बर है और सतेन्‍द्र ने फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मेसेज आया कि उसके खाते से 49,9,96 रूपये कट गए हैं। उसने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गोल्‍डन आई के सामने बने पार्क से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आकाश, अमित और आरती गोस्‍वामी के रूप में हुई है। तीनों दिल्‍ली के रहने वाले हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह के सदस्‍य है। आरती पहली कॉल कर लोगों को झांसे में फंसाती थी। इस दौरान आकाश और अमित लोगों बैंक डिटेल जानकर खातें से रूपये उड़ा लेते थे। पुलिस ने बताया कि इन्‍होंने ही सतेन्‍द्र के खाते से भी रकम उड़ाई थी। पुलिस ने आरोपियों से सतेन्‍द्र ठगी की रकम में से 49 हजार रूपये वापस करा दिए।

 

Related Articles

Back to top button