दादरी विधानसभा

रोड़रेज नहीं स्‍क्रैप के कारोबार में हिस्‍सेदारी के लिए हुआ था थार जीप पर हमल, दो आरोपी गिरफ्तार

Thar jeep was attacked for participation in scrap business, not roadrage, two accused arrested

Panchayat 24 : दादरी थाना क्षेत्र में नगरपालिका के सामने पुराना जीटी रोड़ पर थार जीप में कार सवार युवकों द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले मे नई बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार युवकों द्वारा थार जीप सवारों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ स्‍क्रैप के कारोबार में हिस्‍सेदारी के लिए की गई थी। पीडित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार तीन आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

क्‍या था पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी कस्‍बे में बीते मंगलवार नगपालिका कार्यालय के सामने पुराना जीटी रोड़ पर एक थार जीप सवारों के साथ ईटोस तथा स्विफ्ट कार सवार 3 से चार युवकों ने हमला कर दिया था। थार जीप सवार दो युवक फैजान तथा साजिद किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। जानकारी के अनुसार आरोपियों को सूचना थी कि थार जीप के अन्‍दर स्‍क्रैप कारोबारी का बेटा भी सवार है, लेकिन वह थार जीप में सवार नहीं है। पीडित स्‍क्रैप व्‍यापारी के बेटे अदनान ने पुलिस को बताया कि करीब 03 माह पहले अनिकेत ने मुझे धमकाया था। उसने कहा था कि यदि स्‍क्रैप के कारोबार में उसे आधा हिस्‍सा नहीं मिला तो वह उसे मार देगा। लेकिन डर के कारण उसने पुलिस तथा परिजनों को इसकी जानकारी नही दी। पीडित पक्ष ने पुलिस को बताया कि इस घटना के पीछे उसे धमकाने वाले अनिकेत निवासी आनन्‍दपुर और हरीश निवासी गुर्जर कॉलोनी दादरी हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरीश और अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्‍य आरोपी आसिफ उर्फ खजला और वसीम निवासी नुरानी मस्जिद नई आबादी दादरी और प्रियांशू उर्फ सैफ्टी निवासी चिटहैरा फरार चल रहे हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button