जरूरी सूचना : आपका भी है नोएडा जाने का कार्यक्रम तो यह खबर आपके काम की है, जरूर पढ़े वरना हो सकती है परेशानी
Important information: You also have a plan to go to Noida, so this news is useful for you, definitely read it, otherwise you may face problems.

Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने एक ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार पुलिस ने 5 जनवरी को कुछ ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया है। यदि आप नोएडा जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो इस खबर को अवश्य पढ़े अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते हैं। पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करने एवं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा में मांगों को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने शुक्रवार को सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी की घोषणा की है। इस दौरान रूट पर यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार धरना प्रदर्शन के दौरान गिझौड चौक, सैक्टर 31/25 चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। इस दौरान सैक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से दाहिने मुडकर होशियारपुर तिराहा होकर आगे जा सकेगा। सैक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 12, 20, 22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से बांये मुडकर सैक्टर 57 चौक होकर गुजरेगा।
सैक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31 से 25 चौक से बांये मुडकर मोदी मॉल चौक होकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेगा। सैक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सैक्टर 52, 53, 54, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 31-25 चौक से दाहिने मुडकर लॉजिक्स मॉल होकर ट्रैफिक अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। वहीं, एडोब चौक से एनटीपीसी, सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सैक्टर 31 एवं 25 से होकर गुजरेगा। ट्रैफिक पुलिस ने हैल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर यात्री सम्पर्क कर सकते है।