हत्या की आशंका : फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति फरार
Suspected of murder: Woman's body found hanging from stranded, husband absconding
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में एक महिला का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का पति मौके से फरार है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है।
डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्दर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सूरजपुर कस्बे के पटवारी मोहल्ले में अलीगढ़ निवासी लाल सिंह अपनी पत्नी कुसमा देवी (29) के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों दो-तीन दिन पूर्व ही यहां शिफ्ट हुए थे। मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मन्दिर वाली गली में एक मकान में महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार एक कमरे में बैड पर शव पड़ा हुआ था। नाक से खून आ रहा था। गर्मी के कारण महिला के शव से बदबू आ रही थी। मृतका के परिजनों से सम्पर्क कर किया गया। फोटो देखकर उन्होंने महिला की पहचान अपनी बेटी कुसमा के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि परिजन शाम तक ग्रेटर नोएड पहुंच जाएंगे जिसके बाद मामले में अहम जानकारी हासिल होगी। वहीं पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है।