ग्रेटर नोएडा जोन

कर्ज ने ले लिए प्राण : कर्ज से दबे व्‍यक्ति ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की

Debt took his life: debt-ridden person committed suicide by hanging

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा स्थित एक बाग में एक व्‍यक्ति का शव लावारिस अवस्‍था में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक पर कर्ज काफी हो गया था जिसके चलते उसने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्‍त कर लिया। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्‍दर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अंसल माॅॅलके सामने बाग में एक व्‍यक्ति का अज्ञात शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो पता चला कि उस व्‍यक्ति के गले में गमछा पड़ा हुआ है। प्रतीत हो रहा था कि गमछे से ही फांसी लगाई गई है। पास में ही मृतक का मोबाइल और पर्स पास में ही पड़ा हुआ था। जांच में मृतक की पहचान सुरजीज (28) निवासी जिला कन्‍नौज के रूप में हुई। मृतक से मिले दस्‍तावेजों के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों से सम्‍पर्क किया और उन्‍हें सूचना दे दी। पता करने पर परिजनों ने बताया कि सुरजीत कर्ज में दबा हुआ था। कई लोगों का उस पर कर्ज था। वह टैंपो चलाकर अपना और परिवार का गुजारा कर रहा था। कुछ दिन पूर्व कर्जदाता कर्ज न चुकाने के कारण उसका टैंपो ले गए। इसके बाद वह काफी तनाव में रह रहा था। परिजनों ने को फोन कर उसने आत्‍महत्‍या करने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button